MP: हिंदू बनकर युवती से की दोस्ती, शारीरिक शोषण के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव, दो पर मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के सागर में एक मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती से दोस्ती की और फिर प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण किया. इसके बाद युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. महिला थाने में शिकायत के बाद आरोपी फरहान मकरानी और उसके साथी रोहित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हिमांशु पुरोहित

  • सागर ,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक युवती के साथ धोखा, शोषण और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है. पन्ना जिले की रहने वाली 22 वर्षीय युवती सागर में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही है.

युवती ने महिला थाने में शिकायत दी कि फरहान मकरानी निवासी सदर ने खुद को हिंदू बताकर पहले उससे दोस्ती की, फिर धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाईं. दोनों की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. आरोपी ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और फिर धर्म बदलने का दबाव डालने लगा.

Advertisement

धोखा, शोषण और धर्म परिवर्तन का दबाव

युवती ने यह भी बताया कि फरहान के साथ उसका दोस्त रोहित, निवासी पुरानी सदर, भी इस पूरे मामले में शामिल है. दोनों ने मिलकर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और जान से मारने की धमकी दी.

महिला थाना पुलिस ने युवती के बयान और सबूतों के आधार पर आरोपी फरहान मकरानी और रोहित के खिलाफ धारा 64(2)(एम), 351(3), 3(5) बीएनएस, 3/5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज किया है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है. चैट के कुछ हिस्से भी सामने आए हैं जिनमें धर्म बदलने की बात कही गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement