ग्वालियर शहर में बारिश के बाद सड़कों के धंसने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सिंधिया महल के नजदीक चेतकपुरी क्षेत्र का है. यहां करोड़ों की लागत से बनी नई सड़क पहली ही बारिश में धंस गई. सड़क में बने गहरे गड्ढों में एक ट्रक और बस फंस गई, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
रविवार को तेज बारिश के चलते चेतकपुरी की सड़क एक बार फिर धंस गई. इससे पहले भी नाका चंद्रवदनी से झांसी रोड थाने के बीच डाली जा रही सीवर लाइन के चलते सड़क मोटरेवल की गई थी, जो अब हादसों को न्योता दे रही है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने एजी ऑफिस पुल से माधव नगर गेट की ओर जाने वाली नवनिर्मित सड़क के धंसने की जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: ग्वालियर पुलिस के साथ मुठभेड़ में पकड़ा गया कुख्यात बदमाश बंटी भदौरिया, पैर में लगी गोली
उन्होंने दो सदस्यीय तकनीकी जांच दल गठित किया है, जिसमें कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के देवेंद्र भदौरिया और पीएमजीएसवाई के महाप्रबंधक एमआई कुरैशी शामिल हैं. जांच दल को 5 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
जांच के मुख्य बिंदुओं में तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, सीवर लाइन कार्य के बाद उचित भराव, सड़क की परतों का परीक्षण और दोषियों की पहचान शामिल है. कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों या ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सर्वेश पुरोहित