आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता 1 लाख 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

लोकायुक्त की टीम ने आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को एक लाख 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि जैसे ही लोकायुक्त की टीम रिनी को रंगे हाथों पकड़ा तो वह रोने और गिड़गिड़ाने लगी. कहने लगी कि यह उनकी पहली गलती है, माफ कर दीजिए.

Advertisement
आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गईं आबकारी अधिकारी रीनी गुप्ता रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गईं

रावेंद्र शुक्ला

  • उमरिया ,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में लोकायुक्त रीवा की टीम ने एक बड़ा एक्शन लिया है. लोकायुक्त की टीम ने आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता को एक लाख 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. इस कार्रवाई के बाद प्रदेश भर में हड़कंप मच गया. लोकायुक्त ने फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया है. बताया जाता है कि जिला आबकारी अधिकारी ने यह रिश्वत शराब कारोबारी से जब्त शराब के मामले को रफा-दफा करने के एवज में मांगी थी.

Advertisement

शिकायतर्ता नृपेंद्र द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त विभाग के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ से की थी. पुलिस अधीक्षक ने जब इस मामले की जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी जिला आबकारी अधिकारी को उनके दफ्तर के कमरे में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. ट्रैप कार्रवाई में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक समेत 12 सदस्य टीम शामिल रही.  

अबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता 1 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते अरेस्ट

बताया जा रहा है कि आबकारी अधिकारी रिनी गुप्ता द्वारा 30 हजार रुपये प्रति महीना के हिसाब से 4 महीने के लिए कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की डिमांड  की थी. जब शिकायतकर्ता नृपेंद्र द्वारा यह राशि लेकर रिनी गुप्ता को देने के लिए पहुंचा तो रिनी गुप्ता ने उसे आफिस बुला लिया. इसके बाद नृपेंद्र ने जैसे ही रिश्वत की राशि रिनी गुप्ता को दी तो पहले से आसपास मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. 

Advertisement

रंगें हाथों पकड़े जाने के बाद रिनी रिनी रोने और गिड़गिड़ाने लगी

बताया गया है कि जैसे ही लोकायुक्त की टीम रीनी गुप्ता को रंगे हाथों पकड़ा तो रिनी रोने और गिड़गिड़ाने लगी. कहने लगी कि यह मेरी पहली गलती है, माफ कर दीजिए. लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी अफसर को फारेस्ट रेस्ट हाउस ले जाकर कार्रवाई कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement