MP: एंबुलेंस में बंधक बनाकर किशोरी से रेप, 2 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के रीवा में किशोरी को एंबुलेंस में बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा,
  • 28 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में किशोरी को एंबुलेंस में बंधक बनाकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. किशोरी अपने परिचितों के साथ एंबुलेंस से मामा के घर जा रही थी. लेकिन जैसे ही रास्ते में परिचित पानी भरने के लिए उतरे वैसे ही किशोरी को बंधक बना लिया गया और फिर अगवा कर रेप किया गया. फिलहाल पुलिस ने घटना में शामिल 4 आरोपियों पर रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं, एंबुलेंस चालक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चार राज्य, दस पुलिस टीम और 5000 CCTV कैमरे... ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा चलती ट्रेन में रेप-मर्डर करने वाला सीरियल किलर

जानकारी के अनुसार पूरा मामला हनुमना थाना क्षेत्र का है. जहां 108 एंबुलेंस किशोरी के गांव गई हुई थी. पुलिस के हवाले से घटना 22 नवंबर की बताई जा रही है. इस दौरान किशोरी रिश्तेदारी में लगने वाली बहन और बहनोई के साथ मामा के घर घूमने जाने के लिए एंबुलेंस में निकली थी. एंबुलेंस में एक पहले से परिचित और चालक सवार था.

बीच रास्ते में एंबुलेंस से किशोरी की रिश्तेदार महिला बहन पानी लेने के लिए नीचे उतरी गई और फिर उसके पीछे-पीछे बहनोई भी चला गया. रिश्तेदारों के जाते ही किशोरी को एंबुलेंस में बंधक बनकर आरोपी पहाड़ी गांव में ले गए. इस दौरान किशोरी ने शोर मचाने की कोशिश की लेकिन जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने रेप किया. आरोपियों ने एंबुलेंस में किशोरी को रातभर बंधक बनाकर रखा और फिर भोर में गांव के सुनसान रास्ते में छोड़कर फरार हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वारदात: चलती ट्रेन में करता था महिलाओं का रेप और कत्ल, कैसे पकड़ा गया एक सीरियल किलर?

सुबह होने पर किशोरी अपने घर पहुंची और पूरा वाकया मां को बताया. लेकिन लोक लज्जा से मां चुप रही. पुलिस ने 25 नवंबर को प्रकरण पंजीबद्ध कर राजेश केवट, वीरेंद्र चतुर्वेदी, रामायण केवट और मंजू केवट को आरोपी बनाया है. इन पर रेप, अपहरण की गंभीर धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया है.

अब तक पुलिस ने 2 आरोपी राजेश केवट और वीरेंद्र चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है. एंबुलेंस सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई की. एंबुलेंस में वारदात को अंजाम देने वाले पहले से किशोरी के परिचित थे. किशोरी अपने रिश्तेदार बहन-बहनोई के साथ मामा के यहां घूमने निकली थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement