मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक ने क्रूरता की सारी हद पार कर दी. गौवंश को ई-रिक्शा ऑटो में बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा. इस पर कुछ युवकों की नजर पड़ी. उन्होंने 2 किलोमीटर तक पीछा करके ऑटो पकड़ा और गाय को मुक्त कराया. यह गाय गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला रीवा शहर के बिछिया थाना इलाके का है. एक युवक गाय को अपने ई-रिक्शा ऑटो से घसीटता चला रहा था. तभी तोपखाने के पास खड़े मनोज यादव की नजर उस पर पड़ गई.
मनोज ने ऑटो रोकने के लिए आवाज लगाई लेकिन ऑटो चालक रुकने की बजाय स्पीड को और बढ़ा दिया. जिसे देखकर मनोज ने बाइक से दो किमी तक पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया.
इस घटना में गाय लहूलुहान हो गई. उसकी एक आंख भी चली गई. गाय दर्द से कराह रही थी, मनोज ने जैसे तैसे गाय को छुड़ाया और इलाज के लिए गौशाला ले गया.
प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि पूरी घटना शनिवार रात की है. घटना का वीडियो रविवार को सामने आया है. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी इकराम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोप है कि आरोपी युवक गाय को कसाईखाना ले जाने की फिराक में था. इस कृत्य को देखकर लोग हैरान हो रहे थे.
पूरे मामले की विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने निंदा की है. संगठन के पदाधिकारी बालकृष्ण द्विवेदी ने कहा, ''गाय को सड़कों पर घसीटा गया है. इससे अधिक दुर्भाग्य की बात क्या होगी? व्यक्ति ने गाय को घसीट कर धार्मिक माहौल को खराब करने का काम किया. आखिरकार इस बेजुबान ने उसका क्या बिगाड़ा था? लेकिन सड़क पर हमारी गाय माता का खून बहाया गया है.''
विजय कुमार विश्वकर्मा