Raigarh: 17 साल की लड़की से रेप, ग्रामीणों ने उतारे आरोपी के कपड़े, फिर की धुनाई

राजगढ़ जिले के जीरापुर में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी के कपड़े उतरवाकर लाठी, डंडे और बेल्ट से पीटा गया. बताया जा रहा है कि आरोपी 17 साल की नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और रेप की वारदात को अंंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
रेप के आरोपी को कपड़े उतारकर पीटा रेप के आरोपी को कपड़े उतारकर पीटा

पंकज शर्मा

  • राजगढ़,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी के कपड़े उतरवाकर लाठी, डंडे और बेल्ट से पीटे जाने मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस दो दिन पहले आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पीट-पीटकर थाने ले गए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 26 जनवरी को जीरापुर क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ रेप की वारदात हुई थी. आरोपी की पहचान सुनील दांगी के तौर पर हुई है, जो 17 साल की नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था.

Maharashtra: 6 साल की मासूम के साथ रेप, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च

रेप के आरोपी को कपड़े उतरवाकर जमकर पीटा

पुलिस का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसकी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. लेकिन दुष्कर्म की सूचना पर गांव के कुछ लड़कों ने आरोपी के कपड़े उतरवाकर पीटा. इस पूरे मामले में जीरापुर थाना प्रभारी अजय यादव ने बताया कि उक्त वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही सभी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement