'राजा, सोनम की रेनकोट CCTV फुटेज संदिग्ध...', शिलांग घूमने गए कपल को लेकर भाई ने किया नया दावा

इंदौर के कपल राजा और सोनम रघुवंशी के शिलांग में लापता होने के मामले में उनके भाई विपुल रघुवंशी ने कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों का समर्थन मिल रहा है, लेकिन मेघालय सरकार से और अधिक सहयोग की उम्मीद है. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की पुलिस ठीक से काम नहीं कर रही है और जांच में लापरवाही बरत रही है. सीसीटीवी फुटेज भी संदिग्ध है और तलाशी सीमित क्षेत्र में ही की जा रही है.

Advertisement
शिलांग घूमने गए कपल को लेकर भाई ने किया नया दावा शिलांग घूमने गए कपल को लेकर भाई ने किया नया दावा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

मेघालय के शिलांग में इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले में उनके भाई विपुल रघुवंशी ने भाजपा और कांग्रेस के समर्थन का जिक्र किया है. राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी ने कहा कि दोनों पार्टियों से अच्छा समर्थन मिल रहा है लेकिन मेघालय सरकार से और अधिक समर्थन की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि मेघालय पुलिस प्रशासन ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. 

Advertisement

विपुल रघुवंशी ने कहा, 'मध्य प्रदेश में मुझे भाजपा और कांग्रेस दोनों से अच्छा समर्थन मिल रहा है. हम चाहते हैं कि मेघालय सरकार इस मामले में थोड़ा बेहतर सहयोग करे. वहां पुलिस प्रशासन ठीक से काम नहीं कर रहा है. वे घटनास्थल के 50 फीट के दायरे में ही तलाशी ले रहे हैं. जो सीसीटीवी फुटेज (राजा और सोनम के अंतिम ज्ञात ठिकाने की) शेयर हो रही है, वह संदिग्ध लग रही है.'

CCTV फुटेज से नया सुराग मिलने का दावा
मेघालय के शिलांग में इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी से जुड़ी गुत्थी में एक नया सुराग सामने आया है. 22 मई की एक नई सीसीटीवी फुटेज में दोनों को शिलांग के एक होटल के बाहर स्कूटी पर आते हुए देखा गया है. वे होटल में सूटकेस रखते हैं और फिर उसी स्कूटी पर घूमने निकल जाते हैं. यही स्कूटी बाद में राजा रघुवंशी के शव के पास लावारिस हालत में बरामद हुई थी.

Advertisement

शिलांग के न्यूज चैनल ने जारी किया CCTV
शिलांग के 'टी7 न्यूज़ चैनल' द्वारा जारी 4 मिनट 53 सेकंड की सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि 22 मई को राजा और सोनम सामान्य स्थिति में होटल पहुंचे थे. दोनों ने वहां अपना बैग रखा और फिर स्कूटी पर सवार होकर बाहर निकल गए. फुटेज में सोनम एक रेनकोट और सफेद शर्ट पहने नजर आ रही है, जो राजा के शव के पास मिली शर्ट से मेल खाती है. सोनम का रेनकोट भी वही प्रतीत होता है, जैसा बाद में सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किया गया था. यह फुटेज इस बात की पुष्टि करता है कि 22 मई को दोनों साथ थे और उस वक्त सब कुछ सामान्य लग रहा था.

11 मई 2025 को हुई थी शादी
राजा और सोनम ने 11 मई 2025 को शादी की थी और 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे. 22 मई को दोनों शिलांग के मावलखियाट गांव स्थित शिपारा होम स्टे में ठहरे थे. 23 मई की सुबह होम स्टे से चेकआउट करने के बाद से ही दोनों लापता हो गए. 24 मई को उनकी स्कूटी सोहरिम इलाके में लावारिस हालत में मिली. इसके बाद 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई से राजा का शव बरामद हुआ, जिससे उसकी हत्या की पुष्टि हुई. हालांकि, सोनम का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement