शिलांग के हनीमून हत्याकांड में सोनम की चुप्पी टूटने लगी है. शिलांग पुलिस के सामने सोनम अब गुनाह कबूल रही है. दावा है कि मेघालय पुलिस के सामने सोनम ने रोते-रोते साजिश की बात मानी. शिलांग पुलिस ने हत्या के बाद का सीसीटीवी वीडियो दिखाया तो सोनम रो पड़ी. वीडियो में कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ सोनम दिख रही थी. सोनम को उस शर्ट की फोटो भी दिखाई, जो मौका-ए-वारदात से मिली. पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा का आमना-सामना भी कराया.
11 मई को इंदौर में राजा संग सात फेरे लेने वाली सोनम अब 11 जून को सलाखों तक पहुंच गई है. एक महीने के भीतर अपने पति को मारने की साजिश रचकर फरार रहने वाली सोनम से अब शिलांग पुलिस उसके प्रेमी राज और दूसरे हत्यारोपियों को सामने बैठाकर पूछताछ करने जा रही है. और तब उन साजिश की पहेलियों का सच खुल रहा है, जिन्हें सोनम ने रचा.
मेघालय पुलिस के सूत्र कहते हैं कि सबकुछ सोनम ने प्लान किया हनीमून कहां जाना है. शिलांग का टिकट कब का कटाना है. हत्या की जगह कौन सी होगी. हत्यारे कौन से होंगे. हत्यारों को कितना पैसा दिया जाएगा. हत्या के लिए हथियार कौन सा होगा. हत्यारों के रुकने की जगह कहां होगी. प्रेमी राज हत्या के वक्त कहां रहेगा. हत्या के बाद कौन कैसे कहां जाएगा. हत्या के बाद कब सामने आना है. राज को मारकर क्या कहानी सुनाना है.
पुलिस के मुताबिक 23 मई को जब सोनम और राजा झरने की तरफ बढ़े तो उनके पीछे वो तीन हत्यारे भी थे, जिन्हें सोनम जानती थी. और फिर वो तीन हत्यारे राजा पर हमला करते हैं. पुलिस सूत्र के मुताबिक सोनम वहीं पर मौजूद होकर कहती है -हिट करो'. और फिर राजा को मारकर खाई में धकेल दिया गया. लेकिन जितने टुकड़े में सोनम अपनी साजिश की पिक्चर दिखाकर बचना चाहती रही, मेघालय पुलिस के मुताबिक उन्हीं सारे टुकड़ों को जोड़कर 'ऑपरेशन हनीमून' के तहत सोनम की साजिश की पहेली का राज खुल गया.
शिलांग पुलिस ही अब सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा, पैसे लेकर हत्या करने के आरोपी आकाश, आनंद और विशाल को एक साथ बैठाकर हर पहेली को सुलझाने जा रही है, जिसकी कहानी मध्य प्रदेश के इंदौर से शुरू होती है. दरअसल, राजा को मारने का प्लान शादी के चार दिन बाद बनने लगा.
सोनम ने शिलांग का सात दिन का प्लान बनाया था. 20 मई से 27 मई तक के इसी प्लान में सबकुछ तय था. हत्या से लेकर फरारी तक. लेकिन स्कूटी, रेनकोट, व्रत पर झूठ, एक फोटो जैसे तमाम साबूत ये आरोपी अपने पीछे छोड़ते गए, जिन्हें जोड़कर शिलांग पुलिस ने पूरी तस्वीर साफ करनी शुरू कर दी.
पुलिस ने इस तरह सुलझाई हत्या की सात पहेली
- 11 मई को शादी के चौथे दिन सोनम परंपरागत रस्म के तौर पर अपने मायके यानी अपने माता पिता के घर पहुंचती है. पुलिस सूत्र कहते हैं कि इंदौर के इसी घर में आकर पति को मारने की साजिश सोनम राज से फोन पर बात करते हुए रचने लगी. इसके लिए राज के ही तीन दोस्तों को पैसा देकर राजा को मारने की साजिश रची गई.
- दावा है कि 15 मई तक प्लान बनाकर सोनम ने साजिश का दूसरा सिरा सेट किया. सोनम ने हत्या की जगह शिलांग तय की. हवाई टिकट सोनम ने ही कराया. वह राजा के साथ उज्जैन एक शादी में गई.वहां लौटकर बताया कि सरप्राइज है. उसे शिलांग जाना है घूमने. जाने का टिकट तो सोनम ने करा लिया, लेकिन लौटने का नहीं कराया.
- 20 मई को सोनम और राजा हवाई जहाज से गुवाहाटी को निकलते हैं. 21 मई को दोनों गुवाहाटी पहुंचते हैं. 22 मई को दोनों शिलांग पहुंचते हैं. और तब सोनम ने तय किया कि हत्यारे कैसे पहुंचेंगे, कहां रुकेंगे. हत्या के आरोपी विशाल, आनंद और आकाश तीनों ट्रेन से गुवाहाटी आए. सोनम ने ही ये तय किया था तीनों पास के ही होटल में रुकेंगे.
- राज को शिलांग नहीं बल्कि हत्या के वक्त इंदौर ही रहने का प्लान भी सोनम का था. इसके पीछे प्लान ये था कि शक कोई राज पर ना करे. दावा है कि सोनम राजा को रास्ते से हटाकर दो मकसद हासिल करना चाहती थी. राजा के परिवार के मुताबिक मंगली होने की वजह से राजा को मारकर फिर उस राज से शादी करना, जो मंगली नहीं है. दूसरा मकसद सोनम का ये बताया गया कि राजा के मरने के बाद विधवा सोनम से शादी राज करने को तैयार होगा तो सोनम के पिता मना नहीं कर पाएंगे.
- पांचवीं पहेली सुलझी हत्या के दिन व्रत को लेकर झूठ बोलने से. दावा है कि सास बहू के बीच 23 मई को बातचीत हुई. जिस दिन शिलांग में राजा की हत्या के लिए सोनम हत्यारों संग निकली. पुलिस सूत्रों के मुताबिक फोन पर सोनम ने कहा कि वो 23 मई को एकादशी का व्रत है. लेकिन पुलिस ने जब उस स्टे हाउस पर पता किया जहां सोनम-राजा रुके थे, तो पता चला कि सोनम ने भरपेट खाना खाया था. इसके बाद शक बढ़ता गया.
- राजा और सोनम स्कूटी पर 23 मई को निकले थे. और वही स्कूटी बाद में लावारिस मिली. सोनम ने सोचा था कि ये स्कूटी लावारिस छुड़वाकर वो बच जाएगी. लेकिन सोनम की शातिर साजिश की छठी पहेली लावारिस स्कूटी से सुलझी.
- सोनम की शातिर साजिश की सातवीं पहेली एक फोटो से खुल गई. राजा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हत्या के बाद सोनम ने पोस्ट किया. इसमें लिखा था- 'सात जन्मों का साथ'. कुछ इसी तरह की पोस्ट की वजह से सोनम शक के शिकंजे में आ गई. दरअसल, हनीमून कपल जाता है तो फोटो डालता है, इस मामले में हनीमून के बाद सोनन ने कोई फोटो नहीं डाली, शक हुआ. इसके बाद हत्याकांड के बाद इंस्टाग्राम से पोस्ट किया गया.
आजतक ब्यूरो