MP के गुना में भारी बारिश... डूब गया रेलवे अंडर ब्रिज, पानी फंसा लोडिंग वाहन

MP News: पिछले 6 घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए. जल सैलाब के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया.  बारिश का पानी इतना ज्यादा था कि म्याना के विद्युत सब स्टेशन से लेकर रेलवे पटरियां भी जलमग्न हो गईं.  

Advertisement
रेल पटरियां जलमग्न और स्कूल में जलभराव. रेल पटरियां जलमग्न और स्कूल में जलभराव.

विकास दीक्षित

  • गुना,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना में आज तेज बारिश के कारण हाहाकार मच गया. सीधे शब्दों में कहें तो गुना डूब गया. पिछले 6 घंटों से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए. जल सैलाब के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया. 

म्याना के रेलवे अंडर पास ब्रिज में भी 8–10 फुट तक पानी भर गया. अंडर पास ब्रिज में से गुजर रहे लोडिंग वाहन में सवार एक परिवार ने बमुश्किल जान बचाई. वाहन चालक ने अपने पत्नी और बच्चों को कंधे पर बैठाकर अंडर पास ब्रिज से बाहर निकाला. कुछ ही देर बाद गैस सिलेंडर से भरा हुआ दूसरा लोडिंग वाहन अंडर पास ब्रिज में फांस गया.

Advertisement

वाहन के फंसने से म्याना से ललितपुर, झांसी, अशोकनगर का कनेक्शन टूट गया है. बारिश का पानी इतना ज्यादा था कि म्याना के विद्युत सब स्टेशन से लेकर रेलवे पटरियां भी जलमग्न हो गईं.  
 
SDM अंजली आर ने जानकारी दी कि गुना के भी कई सरकारी स्कूलों और निचली बस्तियों में बारिश का पानी घुस गया. पार्वती नदी,सिंध नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं, गोपीकृष्ण सागर बांध में नहाने के लिए गए दो युवकों की भी डूबने से मौत हो गई. दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement