पटरी पर लेटकर कपल करा रहा था प्री वेडिंग शूट, डीएसपी ट्रैफिक ने फटकार कर भगाया, देखें Video 

इन दिनों शादियों से पहले प्री वेडिंग का जुनून लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. होने वाले दूल्हा दुल्हन की जान जोखिम में डालकर प्री वेडिंग शूट किए रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जब डीएसपी ट्रैफिक की नजर में आया, तो उन्होंने कपल और उनके साथ मौजूद फोटोग्राफर को जमकर लताड़ लगाते हुए वहां से भगा दिया. 

Advertisement
ट्रैफिक डीएसपी ने जब फटकारना शुरू किया, तो रेलवे ट्रैक से भागने लगे कपल. ट्रैफिक डीएसपी ने जब फटकारना शुरू किया, तो रेलवे ट्रैक से भागने लगे कपल.

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

इन दिनों शादियों के चलते पहले प्री-वेडिंग का चलन बहुत बढ़ गया है. फोटोग्राफी कुछ अलग करने का जुनून लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. आलम यह है कि दूल्हा-दुल्हन जान जोखिम में डालकर प्री वेडिंग शूट कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामले के दौरान ट्रैफिक डीएसपी को देखने के बाद कपल माफी मांगने लगा. 

मामला ग्वालियर का है. यहां दूल्हा-दुल्हन जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पर प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे. इसी दौरान ट्रैफिक डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया ने उन्हें देख लिया. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी अपनी गाड़ी को रोककर उनके पास पहुंचे और जमकर फटकार लगाई.

Advertisement

देखें वीडियो...

रेलवे ट्रैक पर भीड़ देखकर पहुंचे डीएसपी 

दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक होने वाले दूल्हा-दुल्हन और उनके साथ प्री वेडिंग शूट करने वाले कैमरामैन जान जोखिम में डालकर फोटो और वीडियो बना रहे थे. रेल की पटरी पर लेट कर जब यह शूट चल रहा था, इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी डीएसपी नरेश कुमार वहां से गुजर रहे थे. जब उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के साथ कई लड़के दिखाई दे रहे हैं, तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और उनके पास पहुंच गए. 

चीथड़े उड़ जाएंगे, पता भी नहीं चलेगा- डीएसपी 

उन्होंने करीब से देखा, तो पता चला कि एक युवक और युवती अपनी होने वाली शादी के लिए प्री वेडिंग शूट करा रहे हैं. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी ने उन्हें जमकर फटकारा और लताड़ लगाकर वहां से उन्हें भगाया. उन्होंने कहा कि यहां हर 5 मिनट पर सुपर फास्ट ट्रेन निकलती हैं.

Advertisement

बीच पटरी पर लेटकर वीडियो बना रहे हो, अभी ट्रेन निकलेगी, तो चीथड़े उड़ जाएंगे. पता भी नहीं चलेगा. मजाक बना रखा है जबरदस्ती का. डेंजर जोन है, समझ में नहीं आता. हटिए यहां से, नहीं तो पुलिस बुलाकर बंद कराऊंगा अभी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement