'नर्मदा परिक्रमा पर दिग्विजय को सलाह देने का नहीं था मन, लेकिन...', MP के मंत्री प्रहलाद पटेल ने खोला 2017 का 'रहस्य'

MP के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की 'नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा' 192 दिन चली. तकरीबन 3,300 किलोमीटर की यह यात्रा मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट में समाप्त हुई थी.

Advertisement
परिक्रमा के दौरान दिग्विजय ने MP की 110 सीटों का दौरा किया था.(File Photo: ITG) परिक्रमा के दौरान दिग्विजय ने MP की 110 सीटों का दौरा किया था.(File Photo: ITG)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा को लेकर सूबे के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नया रहस्योद्घाटन किया है. पटेल ने कहा कि वह नर्मदा परिक्रमा शुरू करने जा रहे दिग्विजय की कोई मदद करने के लिए बहुत उत्सुक नहीं थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना मन बदल लिया. 

दरअसल, BJP के वरिष्ठ नेता पटेल कई बार नर्मदा परिक्रमा कर चुके थे, यहां तक कि कुछ मौकों पर नंगे पैर भी, इसलिए BJP और RSS के कटु आलोचक दिग्विजय  सिंह ने अपनी यात्रा शुरू करने से पहले बीजेपी नेता से सलाह ली.  

Advertisement

बीजेपी नेता ने राजधानी भोपाल सेंट्रल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा, "शुरू में मैं दिग्विजय सिंह को सलाह देने से हिचकिचा रहा था, क्योंकि हम कट्टर राजनीतिक विरोधी हैं. उन्होंने मुझसे दो बार संपर्क किया और मैं अपना मन नहीं बना पाया. लेकिन फिर संसद में हमारी मुलाक़ात हुई, और यह तय हुआ कि वह सलाह लेने के लिए मेरे घर आएंगे."

प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, "मेरे बुजुर्गों ने भी मुझसे उनकी मदद करने को कहा, क्योंकि यह पूरी तरह से एक धार्मिक मामला था और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था."

मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री पटेल ने आगे बताया, "बाद में दिग्विजय सिंह दिल्ली में मेरे घर आए, जहां मैंने उन्हें परिक्रमा से जुड़ी आवश्यक जानकारी दी."

इस दौरान पटेल ने कांग्रेस नेता को प्रसिद्ध लेखक अमृतलाल वेगड़ से मिलने की भी सलाह दी, जिन्होंने नर्मदा परिक्रमा पर कई किताबें लिखी हैं. 

Advertisement

बता दें कि दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता ने 30 सितंबर  2017 को नरसिंहपुर जिले के बरमान घाट से अपनी परिक्रमा शुरू की और लगभग 3300 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए इसे 192 दिनों में पूरा किया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement