ईंट बनाने वाली महिला उद्यमी से मांगी रिश्वत, न देने पर पुलिस कांस्टेबलों ने की मारपीट, जीप के पीछे हाथ पकड़कर खींचा

Crime News: महिला उद्यमी सुनीता बाई ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसके ऊपर जीप चढ़ाने की कोशिश भी की. मारपीट की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे दो युवकों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए.

Advertisement
पीड़ित महिला शिकायत लेकर पुलिस कप्तान के पास पहुंची. पीड़ित महिला शिकायत लेकर पुलिस कप्तान के पास पहुंची.

aajtak.in

  • गुना ,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

MP News: गुना में ईंट बनाने वाली महिला उद्यमी ने पुलिस को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. सिरसी थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला सुनीताबाई ने बताया कि दो सिपाहियों ने उसको बुरी तरह मारा-पीटा जिससे उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया. 

महिला ने बताया कि उसके पति का देहांत हो गया है. वह सिरसी में ईंट का व्यापार करती है. काफी समय से ईंट बनाने का काम कर रही है. इसी बीच, सिरसी थाने में पदस्थ सिपाही अजय राजपूत और जितेंद्र सिकरवार ने वायु प्रदूषण फैलाने के नाम पर महिला को धमकाते हुए 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. 

Advertisement

जब रिश्वत देने से मना किया तो पुलिस आरक्षकों ने महिला से बदसलूकी करना शुरू कर दिया. महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. उसके बाद सरकारी जीप में महिला को हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की गई. जिसमें सुनीताबाई का हाथ फ्रैक्चर हो गया. सुनीता बाई ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसके ऊपर जीप चढ़ाने की कोशिश भी की. मारपीट की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे दो युवकों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए.

परिजन के साथ SP ऑफिस पहुंची पीड़िता.

 
पुलिस की बर्बरता की शिकार महिला ने सिरसी से गुना पहुंचकर पुलिस कप्तान से लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. महिला के शरीर पर मारपीट के निशान हैं. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा ने महिला की फरियाद सुनने के बाद जांच के निर्देश दे दिए हैं.

Advertisement

जांच अधिकारी डीएसपी विवेक अस्थाना ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी सिपाहियों से पूछताछ की जाएगी. यदि आरोपी पुलिस आरक्षकों के खिलाफ शिकायत सही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. महिला उद्यमी के साथ पुलिसकर्मियों की बर्बरता पर एसपी ने संज्ञान ले लिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement