सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ और तेंदुए की अनोखी भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह नजारा जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक तेंदुआ बाघ से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है. बाघ नीचे खड़ा होकर तेंदुए को पकड़ने की ताक में रहता है. इसके बाद तेंदुआ मौका देखकर नीचे कूदता है और भागने लगता है. बाघ भी उसके पीछे दौड़ता है.
तेंदुए के पीछे दौड़ा बाघ
जान बचाने के लिए तेंदुआ फिर से पेड़ पर चढ़ जाता है. बाघ भी उसके पीछे पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता है लेकिन करीब 10 फीट चढ़ने के बाद आगे नहीं जा पाता और मजबूर होकर नीचे उतर आता है. तेंदुए की फुर्ती और चतुराई देखकर पर्यटक भी हैरान रह जाते हैं.
पर्यटकों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो सफारी पर गए लोगों ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे जंगल का रोमांचक पल बता रहे हैं. वन विभाग की तरफ से इस घटना को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
पुनीत कपूर