पन्ना में खौफनाक मंजर... दादा का खाना देने निकला था 10 साल का मासूम, रास्ते में उठाकर पेड़ पर ले गया तेंदुआ, सिर धड़ से किया अलग

Panna Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे जरधोबा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक आदमखोर तेंदुए ने 10 वर्षीय मासूम को अपना शिकार बना लिया. इस खौफनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है.

Advertisement
तेंदुआ हमले के पीड़ित परिवार को मिलेंगे 8 लाख रुपए.(Photo:ITG) तेंदुआ हमले के पीड़ित परिवार को मिलेंगे 8 लाख रुपए.(Photo:ITG)

दिलीप शर्मा (दीपक)

  • पन्ना ,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे गांव में एक बार फिर आदमखोर तेंदुए का कहर देखने को मिला. जरधोबा गांव में एक भूखे तेंदुए ने 10 साल के आदिवासी बालक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना इतनी वीभत्स थी कि तेंदुआ बच्चे के शव को घसीटते हुए पेड़ पर ले गया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मृतक बालक देव आदिवासी पिता बहादुर आदिवासी के माता-पिता खेत पर रखवाली कर रहे थे और पास के खेत में दादा जी की झोपड़ी थी. मासूम माता-पिता के कहने पर अपने दादा को खाना देने के लिए निकला था, तभी घात लगाकर बैठे तेंदुए ने रास्ते में ही बालक को अपना शिकार बना लिया. 

​जब काफी देर तक बच्चा नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान जो मंजर दिखा, उसने सबकी रूह कंपा दी. तेंदुए ने बच्चे को मारकर उसे पेड़ के ऊपर खींच लिया था. बाद में बच्चे का क्षत-विक्षत शव और उसका सिर पेड़ के नीचे बरामद हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम और एसपी निवेदिता नायडू खुद मौके पर पहुंची. गांव में इस घटना के बाद से मातम और दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब जंगली जानवरों ने इंसानों को निशाना बनाया हो. अब वन विभाग के गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर अब गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.  

Advertisement

पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंदर कुमार पटेल ने बताया, ''यह काफी दुखद घटना है. पेड़ पर बने निशान और बालों से लग रहा है कि यह तेंदुआ हो सकता है, जिसने बच्चे को मार दिया है. हम नियमानुसार पीड़ित परिजनों को 8 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराएंगे और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आदमखोर तेंदुए के लिए कैमरे लगा कर उसे ट्रैप करेंगे. दिशा निर्देश प्राप्त होने पर उसे ट्रैंकुलाइज कर अन्य किसी जगह शिफ्ट करने का काम करेंगे.''

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement