'पानीपत गैंग' ने फैलाई दहशतगर्दी... महिलाओं और युवाओं को बनाते हैं टारगेट, वीडियो बनाकर करते हैं वायरल

Crime News: गैंग के सदस्य जमीन कब्जाने से लेकर, जानलेवा हमला करने,धमकाने, हफ्ता वसूली का काम भी करते हैं. बेख़ौफ़ हो चुकी पानीपत गैंग से छुटकारा पाने के लिए आरोन की महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है. वहीं, पानीपत गैंग के ख़ौफ़ के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं. 

Advertisement
गैंग के वीडियो फुटेज. गैंग के वीडियो फुटेज.

विकास दीक्षित

  • गुना ,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

MP News: गुना जिले के आरोन में 'पानीपत गैंग' सक्रिय हो गई है. बेरोजगार युवाओं ने गैंग बनाकर अवैध धंधे करना शुरू कर दिए हैं. गैंग ने अवैध वसूली, हथियारों की तस्करी, रंगदारी, दहशतगर्दी फैलाने के रेट भी फिक्स कर रखे हैं. गैंग के सदस्य आये दिन दहशतगर्दी फैलाते हैं और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं.

गैंग के सदस्य जमीन कब्जाने से लेकर, जानलेवा हमला करने,धमकाने, हफ्ता वसूली का काम भी करते हैं. बेख़ौफ़ हो चुकी पानीपत गैंग से छुटकारा पाने के लिए आरोन की महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है. वहीं, पानीपत गैंग के ख़ौफ़ के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं. 

Advertisement

पीड़ित महिला ने बताया कि पानीपत गैंग के सदस्य उसके बेटे को जबरदस्ती गैंग में शामिल करना चाहते हैं. घर पर आकर धमकाते हैं और मारपीट भी करते हैं.  कई बार तो घर के बाहर हवाई फायर भी किए. पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
 
गैंग की करतूतों से परेशान मयंक शर्मा नाम के युवक ने भी पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. युवक ने बताया कि उसके साथ बेवजह मारपीट की गई. कुत्ता बनने के लिए कहा गया. मारपीट का वीडियो वायरल किया गया. 
 
आरोन में पानीपत गैंग के सदस्य खुलेआम हथियार लेकर चलते हैं. आरोन में बेरोजगारों की फौज ने गैंग बना ली हैं. पानीपत गैंग के अलावा भभका गैंग, डिफॉल्टर गैंग जैसी कई और गैंग भी आरोन में सक्रिय हैं. रंगदारी वसूलना भी आम बात हो गई है. पानीपत गैंग का ख़ौफ़ आरोन के लोगों में है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement