oye indori पर लगा रेप केस, तलाकशुदा को लिव-इन में रखा, सगाई दूसरी लड़की से कर ली

Oye Indori यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो-रील्स बनाता है. इंस्टाग्राम पर आरोपी रोबिन अग्रवाल के 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ओए इंदौरी पर आरोप है कि वह शादी का झांसा देकर तलाकशुदा युवती का शरीरिक शोषण कर रहा था.

Advertisement
oye indori उर्फ रॉबिन अग्रवाल. oye indori उर्फ रॉबिन अग्रवाल.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

मिनी मुंबई यानी मध्य प्रदेश के इंदौर में तलाकशुदा को शादी का झांसा देकर शोषण करने के मामले में यूट्यूबर oye_indori उर्फ रॉबिन अग्रवाल जिंदल के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. रॉबिन के खिलाफ प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली एक तलाकशुदा महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 

आरोपी के खिलाफ पीड़िता पहले भी दुष्कर्म की शिकायत को लेकर थाने पहुंची थी. इसी साल मार्च के महीने में युवती की शिकायत के बाद 'ओए इंदौरी' ने पीड़िता के हाथ-पैर जोड़कर शादी करने की बात कहते हुए राजीनामा कर लिया था. लेकिन बाद में अपने वादे से मुकर गया और पीड़िता का लगातार दुष्कर्म करता रहा.

Advertisement

तलाकशुदा महिला ने हिम्मत नहीं हारी और फिर से उसकी शिकायत कर मामला दर्ज करवाया. इंदौर की एमआईजी पुलिस ने लंबी जांच पड़ताल के बाद रॉबिन अग्रवाल जिंदल उर्फ ओए इंदौरी पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है. 

एमआईजी थाना अधिकारी सचिन आर्य ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. रॉबिन अग्रवाल जिंदल को आईपीसी की धारा 376 में आरोपी बनाया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement