Reel बनाने के लिए मजार में की आपत्तिजनक हरकत, तलाशी में उड़ गए सबके होश

MP News: आरोपी के मोबाइल में पिस्टल, बंदूक और असलहे की तस्वीरें भरी हुई थीं. ऊपर से नशे की हालत में था. लिहाजा तत्काल पुलिस को बुलाया गया. उधर, आक्रोशित समुदाय ने कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में इकट्ठे हो गए. 

Advertisement
आरोपी की हरकत से नाराज लोगों का प्रदर्शन. आरोपी की हरकत से नाराज लोगों का प्रदर्शन.

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा ,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

मध्य प्रदेश के रीवा में एक शख्स ने इंटाग्राम रील बनाने के लिए मजार में आपत्तिजनक हरकत कर दी. इससे आहत मुस्लिम समुदाय के लोग एकजुट हो गए और थाने में जमकर विरोध जताया. पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले हिंदू शख्स पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
 
मामला रीवा शहर के छोटी दरगाह का है. देर रात दरगाह के अंदर रोहित सिंह अंदर दाखिल हो गया. रोहित ने मजार पर आपत्तिजनक हरकत की और फिर वीडियो बनाया. मजार में हरकत करने की खबर मुस्लिम समुदाय को लगते ही बखेड़ा खड़ा हो गया. आहत सैकड़ों लोग दरगाह में एकजुट हो गए. रोहित को पकड़ कर तलाशी ली तो सब हैरान रह गए. 

Advertisement

मोबाइल में पिस्टल, बंदूक और असलहे की तस्वीरें भरी हुई थीं. ऊपर से नशे की हालत में था. लिहाजा तत्काल पुलिस को बुलाया गया. आक्रोशित समुदाय ने कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में इकट्ठे हो गए. 

एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज कर अमहिया थाना पुलिस ने आरोपी रोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी में रोहित सिंह से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. यह सीधी जिले का रहने वाला है. 

पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिरकार वह 80 किलोमीटर दूर दरगाह की मजार में किस मकसद से आया था? हिंदुओं का गणेश उत्सव चल रहा है और कुछ दिनों बाद इर्द का त्यौहार आने वाला है. 

रीवा हिंदू-मुस्लिम में गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. ऐसे में समुदाय को डर है कि कहीं कोई साजिश तो नहीं थी. इस हरकत से धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचती और दंगा भड़कने के आसार बन जाते. 

Advertisement

बहरहाल, पुलिस इससे पूछताछ कर मकसद जानने की कोशिश कर रही है. पुलिस प्रथम दृष्टया यह मान रही है कि  रोहित सिंह रील बनाने के लिए दरगाह में गया था. लेकिन नशे की हालत में होने के चलते उसने आपत्तिजनक हरकत की है.     

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement