सगी चाची ने नवविवाहिता भतीजी को जिंदा जलाया, बाथरूम में नहाते वक्त दिया गया वारदात को अंजाम

MP News: दमोह से एक नवविवाहिता को जमीनी विवाद में जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को सगी चाची ने अपने बेटे के साथ मिलकर जिंदा जलाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

Advertisement
 नवविवाहिता को चाची ने जिंदा जलाया. नवविवाहिता को चाची ने जिंदा जलाया.

शांतनु भारत

  • दमोह,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

मध्य प्रदेश के दमोह से एक दर्दनाक घटना सामने आई. जहां जमीनी विवाद में एक नवविवाहिता को उसकी सगी चाची और चचेरे भाई ने जिंदा जला दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. 

जानकारी के मुताबिक, राजकुमारी (22) को जली हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की मां इमरती लोधी ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी नहाने गई थी, जहां उसकी देवरानी यानी बेटी की चाची नन्नीबाई लोधी अपने बेटे के साथ आई और उनकी बेटी को जिंदा जला दिया. बेटी के चीखने की आवाज सुनकर जब हम मौके पर पहुंचे तो उसकी देवरानी और बेटा भागते हुए दिखाई दिए.  

Advertisement

मृतका की मां इमरती लोधी ने पुलिस को बताया कि उसकी देवरानी उसे खेती नहीं करने देती है. जिससे वह पांच साल से गांव में ही अपनी बेटी के घर पर रह रही है. घटना के समय दामाद काम पर गए थे और बेटी घर से कुछ दूर बनी बाथरूम में नहाने गई थी जहां उसकी चाची और चचेरे भाई ने इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि राजकुमारी लोधी को आग लगने के कारण जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने अपनी ही देवरानी और उसके बेटे पर आरोप लगाए हैं. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, आगे की कार्रवाई उसी के हिसाब से की जाएगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement