MP: भोपाल में मुस्लिम समाज ने जलाया पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला, पहलगाम हमले का विरोध

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भोपाल में मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन की अगुवाई वक्फ बोर्ड अध्यक्ष और बीजेपी प्रवक्ता संवर पटेल ने की. इस हमले में 26 श्रद्धालुओं की जान गई थी. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की निंदा की.

Advertisement
पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध

अमृतांशी जोशी

  • भोपाल ,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया. यह प्रदर्शन मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड कार्यालय परिसर में किया गया.

इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और बीजेपी के प्रवक्ता संवर पटेल तथा बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम एजाज खान ने की.

Advertisement

आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन 

प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आतंकवाद के खात्मे की मांग की. संवर पटेल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है, जहां कई हिंदू धार्मिक स्थल हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुस्लिम हमेशा हिंदू श्रद्धालुओं की मदद करते रहे हैं.

पटेल ने कहा कि वो और मध्य प्रदेश का मुस्लिम समाज पहलगाम में हिंदुओं पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान की भी कड़ी आलोचना की.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुतला जलाया 

पटेल ने कहा कि इस हमले के दोषियों को सख्त सजा दी जाए और पाकिस्तान के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए, जो आतंकियों को पनाह देता है. इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई और देश की एकता-अखंडता के समर्थन में नारे लगाए.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement