MP: प्रेमिका से मिलने आधी रात को बगीचे में गया था 63 साल का बुजुर्ग, अचानक आ गया पति

रीवा पुलिस ने 63 साल की बुजुर्ग की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड बाणसागर कर्मचारी की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई. आरोपी ने बुजुर्ग को अपनी पत्नी के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया था.

Advertisement
घटनास्थल पर हत्या की जांच करते एसपी नवनीत भसीन घटनास्थल पर हत्या की जांच करते एसपी नवनीत भसीन

विजय कुमार विश्वकर्मा

  • रीवा ,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • प्रेम प्रसंग में हुई 63 साल के बुजुर्ग की हत्या
  • पुलिस ने आरोपी पति और पत्नी को किया अरेस्ट

मध्य प्रदेश के रीवा में रिटायर बाणसागर कर्मचारी की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई. इस हत्या के आरोप में पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक बुजुर्ग का आरोपी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वो आधी रात को बगीचे में प्रेमी से मिलने गई थी. जहां दोनों को संदिग्ध हालत में महिला के पति ने देख लिया और गुस्से में उसने बुजुर्ग की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी. 

Advertisement

प्रथम द्रष्टयता में इस मामले को फॉरेंसिक यूनिट के आला अधिकारी हार्ट अटैक मानकर चल रहे थे. लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि बुजुर्ग की हत्या की गई है. मृतक के परिजन शुरुआत से ही हत्या की आशंका जता रहे थे.

पुलिस साइबर सेल की मदद से महिला तक पहुंची, जिसकी घटना वाली रात रिटायर स्वास्थ्य कर्मी से बात हुई थी. आरोपी महिला के पति से पुलिस ने पूछताछ की तो इधर उधर की कहानी बताने लगा. लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो उसने सच्चाई उगल दी. 

आरोपी ने पुलिस को बताया कि 63 साल के रिटायर बाणसागर कर्मचारी का उसकी पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वारदात वाली आधी रात जब वो घर लौटा तो उसने देखा कि पत्नी गायब थी. बच्चों से पूछा तो उनको भी कुछ नहीं पता था. जब पत्नी को ढूंढता हुआ बगीचे की तरफ गया तो देखा कि वह 63 वर्षीय राजकुमार मिश्रा के साथ थी.

Advertisement

दोनों को संदिग्ध हालत में देखकर पति को गुस्सा आ गया. उसने पत्नी की मदद से राजकुमार मिश्रा का गमछे से गला दबा दिया. फिर दोनों ने मिलकर मृतक की लाश को कुछ दूरी पर लाकर फेंक दिया. मृतक की सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement