नेपाल में फंसे मध्य प्रदेश के 23 लोगों को लाया जा रहा वापस, CM यादव बोले- सभी सुरक्षित

सीएम यादव ने कहा कि राज्य सरकार मध्य प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षित निकासी में सहयोग के लिए नेपाल सरकार, सुरक्षाकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करती है.

Advertisement
MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव. MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव.

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

नेपाल में भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र में फंसे मध्य प्रदेश के 23 लोग सुरक्षित हैं और उन्हें वापस लाया जा रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह जानकारी दी. पिछले सप्ताह लगातार हुई बारिश ने पूरे नेपाल में तबाही मचा दी है. 

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि नेपाल में मध्य प्रदेश के यात्रियों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद राज्य सरकार ने केंद्र के माध्यम से काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया और सभी को सुरक्षित निकालने और उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया.

Advertisement

CM ने एक बयान में कहा, "नेपाल में भूस्खलन क्षेत्र में फंसे मध्य प्रदेश के हमारे सभी भाई-बहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.  यह हमारे लिए बहुत संतोष और खुशी की बात है कि सभी लोग सुरक्षित हैं." 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार के अथक प्रयासों से सभी व्यक्तियों को बसों के माध्यम से नेपाल से भारत लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही अपने गृह जिलों जबलपुर, डिंडोरी और रीवा पहुंचेंगे तथा अपने प्रियजनों से मिलेंगे. मध्य प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. 

सीएम यादव ने कहा कि राज्य सरकार मध्य प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षित निकासी में सहयोग के लिए नेपाल सरकार, सुरक्षाकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करती है.

उधर, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से 4,000 से अधिक लोगों को बचाया गया है. इस बाढ़ और भूस्खलन ने अब तक 241 लोगों की जान ले ली है और हिमालयी देश में तबाही मचा दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement