'वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क की सड़कों में भी गड्ढे हैं', MP के PWD मंत्री राकेश सिंह का बयान, कहा- अब सभी अंडर कंस्ट्रक्शन पुलों का सर्वे कराएंगे

MP के PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग ने उनके एकमात्र बयान "जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे रहेंगे" को उठाया और उनके पहले और बाद के बयानों को हटाकर उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया.

Advertisement
MP के PWD मंत्री राकेश सिंह.  (File Photo:ITG) MP के PWD मंत्री राकेश सिंह. (File Photo:ITG)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

"जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे रहेंगे" वाले अपने बयान पर उठे विवाद पर मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री राकेश सिंह ने सफाई पेश की है. उन्होंने दावा किया कि मीडिया ने उनके बयान को गलत संदर्भ में उद्धृत किया. मंत्री ने कहा कि सड़क को अपने तय मियाद तक अच्छी हालत में होना चाहिए.

लेकिन PWD मंत्री ने आगे कहा कि ऐसी कोई तकनीक नहीं है जो हमेशा के लिए पूरी तरह से 'गड्ढा मुक्त' सड़क सुनिश्चित कर सके. उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क की सड़कों में भी गड्ढे हैं. 

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि मीडिया के एक वर्ग ने उनके एकमात्र बयान "जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे रहेंगे" को उठाया और उनके पहले और बाद के बयानों को हटाकर उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया.

राकेश सिंह ने कहा, "मुझसे सवाल यह था कि सड़कों पर गड्ढे कब गायब होंगे... क्या दुनिया में कोई ऐसी तकनीक है जिससे गड्ढे बंद हो जाएं? वाशिंगटन और न्यूयॉर्क में गड्ढे हैं. एक्सपायरी डेट के बाद गड्ढे तो होते ही हैं. लेकिन अगर किसी सड़क की उम्र 5 साल है और उसमें 4 साल में ही गड्ढे हो जाते हैं, तो जांच ज़रूरी है."

उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों और पुलों में 90 डिग्री का मोड़ होता है. हाल ही में, भोपाल में एक नए बने रेलवे ओवरब्रिज के 90 डिग्री के मोड़ की आलोचना और उपहास के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दिए थे.

Advertisement

PWD मंत्री ने कहा, "भोपाल के किसी भी क्रॉसिंग पर नज़र डालिए, आपको वहां 90 डिग्री का मोड़ दिखाई देगा. लेकिन मुद्दा यह है कि क्या सड़क में पर्याप्त टर्निंग रेडियस है. टर्निंग रेडियस देखी जानी चाहिए, डिग्री नहीं. अगर टर्निंग रेडियस और सुपर एलिवेशन है, तो कोई समस्या नहीं है." 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement