पुलिस कांस्टेबल संग लापता हुईं ASI मैडम, चुनावी ड्यूटी के बाद न दफ्तर पहुंचे और न ही घर, दोनों सस्पेंड

MP Police: महिला एएसआई के परिजनों ने आईजी अरविंद सक्सेना को मिलकर यह बात बताई है कि उनकी बेटी का प्रेम संबंध कार्यालय में ही पदस्थ आरक्षक के साथ चल रहा था. उन्हें आशंका है कि दोनों एक साथ कहीं चले गए हैं और उन्होंने शादी कर ली है. जानकारी मिलने पर आईजी अरविंद सक्सेना ने दोनों पुलिसकर्मियों को गैर हाजिर होने की वजह से निलंबित भी कर दिया है. 

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हेमंत शर्मा

  • ग्वालियर ,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

MP News: ग्वालियर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ऑफिस में पदस्थ एक महिला सहायक उप-निरीक्षक (ASI) और आरक्षक अचानक से लापता हो गए हैं. यह दोनों अपने-अपने घर से 8 मई को ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन इसके बाद वे घर वापस नहीं पहुंचे. दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहे हैं. जब उनके परिजनों ने आईजी ऑफिस में संपर्क किया तो मालूम हुआ कि वह ऑफिस में ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचे थे.

Advertisement

महिला एएसआई के परिजनों ने आईजी अरविंद सक्सेना को मिलकर यह बात बताई है कि उनकी बेटी का प्रेम संबंध कार्यालय में ही पदस्थ आरक्षक के साथ चल रहा था. उन्हें आशंका है कि दोनों एक साथ कहीं चले गए हैं और उन्होंने शादी कर ली है. जानकारी मिलने पर आईजी अरविंद सक्सेना ने दोनों पुलिसकर्मियों को गैर हाजिर होने की वजह से निलंबित भी कर दिया है. 

शादी के लिए तैयार नहीं थे परिजन

ग्वालियर के आईजी ऑफिस में एएसआई के रूप में पदस्थ निशा जैन और आरक्षक अखंड प्रताप सिंह यादव के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था. जानकारी के अनुसार अलग-अलग समाज के होने की वजह से दोनों की शादी के लिए उनके परिजन तैयार नहीं थे. 

दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ

7 मई को दोनों ने चुनाव में अपनी-अपनी ड्यूटी की. इसके बाद 8 मई को दोनों अपने घर से तैयार होकर ड्यूटी के लिए निकले, लेकिन दोनों में से कोई भी आईजी ऑफिस में ड्यूटी पर नहीं पहुंचा. शाम को जब महिला एएसआई अपने घर नहीं पहुंची, तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. मोबाइल स्विच ऑफ जा रहे थे, लिहाजा आईजी ऑफिस पहुंचकर जब जानकारी ली गई तो मालूम हुआ कि दोनों ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचे. महिला एएसआई के परिजनों ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत कंपू थाने में दर्ज कराई है. 

Advertisement

आर्य समाज मंदिर से शादी की जानकारी 

इसके साथ ही महिला एएसआई निशा जैन के परिजनों ने आईजी अरविंद सक्सेना से मिलकर यह जानकारी दी है कि संभवत उनकी बेटी ने आरक्षक अखंड प्रताप सिंह यादव  के साथ आर्य समाज से शादी कर ली है. जानकारी के अनुसार दोनों की लोकेशन दिल्ली में बताई गई है. 

दोनों सस्पेंड 

बिना किसी जानकारी के ड्यूटी से गैर हाजिर होने की वजह से आईजी अरविंद सक्सेना ने महिला एएसआई और आरक्षक को ही निलंबित कर दिया है.

इनका कहना 

इस मामले में आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है इस तरह बिना बताए ड्यूटी से गैर हाजिर होना ठीक बात नहीं है, इसलिए दोनों को निलंबित किया गया है. फिलहाल एएसआई और आरक्षक के गायब होने की खबर लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई है और लोग इस पर खूब चटकारे ले रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement