'लव जिहाद' फंडिंग केस... कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की फरारी में मदद करने पर बेटी दिल्ली से गिरफ्तार, इंदौर में प्रदर्शन

अनवर कादरी की तलाश में दिल्ली, नॉर्थ-ईस्ट और कश्मीर में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है. आरोपी पर इनाम की राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है.

Advertisement
पुलिस हिरासत में अनवर कादरी की बेटी. पुलिस हिरासत में अनवर कादरी की बेटी.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

MP News: 'लव जिहाद' फंडिंग मामले में फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की बेटी आयशा को इंदौर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. आयशा पर षड्यंत्र में शामिल होने और अपने पिता अनवर से दूसरी मोबाइल सिम के जरिए संपर्क में रहने का आरोप है. पुलिस आयशा से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, इंदौर के वार्ड नंबर-58 के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. 'लव जिहाद' के लिए फंडिंग के आरोप में उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं. 

Advertisement

अनवर की तलाश में दिल्ली, नॉर्थ-ईस्ट और कश्मीर में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है. आरोपी पर इनाम की राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है.

आरोप है कि अनवर कादरी ने हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए मुस्लिम युवकों को फंडिंग की और धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया. इस मामले में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

पुलिस अनवर की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पहले डीसीपी ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसे अब बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है. 

इंदौर पुलिस ने अनवर की बेटी आयशा को दिल्ली से हिरासत में लिया, क्योंकि उस पर अपने पिता को नई सिम दिलाने में मदद करने का आरोप है. 

मुस्लिम समाज की महिलाओं का प्रदर्शन
अनवर कादरी की बेटी आयशा को दिल्ली से हिरासत में लिए जाने के विरोध में उनके परिजन और मुस्लिम समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचीं. उन्होंने डीसीपी हंसराज सिंह को ज्ञापन सौंपकर आयशा को हिरासत से रिहा करने की मांग की. 

Advertisement

उनका कहना है कि बिना सबूत के आयशा को हिरासत में लिया गया है. पुलिस को उम्मीद है कि आयशा से पूछताछ में अनवर के ठिकाने के बारे में जानकारी मिल सकती है.

डीसीपी राम स्नेही के अनुसार, अनवर की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement