नगर निगम पार्षद ने दी वर्दी उतरवाने की धमकी... थाने में आपा खोए ASI ने खुद फाड़कर फेंक डाली

MP News: बहस के दौरान पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता ने विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवा लेने की धमकी दी. तभी एएसआई ने वर्दी उतार कर वहीं पर फेंक दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है.

Advertisement
ASI विनोद मिश्रा ने फाड़ी खुद की वर्दी. ASI विनोद मिश्रा ने फाड़ी खुद की वर्दी.

हरिओम सिंह

  • सिंगरौली ,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि थाना प्रभारी, नगर निगम के पार्षद और नगर निगम के अधिकारी सहित कई लोग बैठे हुए हैं. इसी दौरान वार्ड-44 भाजपा पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता से बहस होती है. ASI विनोद मिश्रा वहीं पर बर्दी फाड़ देते हैं. हालांकि, इसकी शिकायत पार्षद पति एसपी निवेदिता गुप्ता से की. एसपी ने ASI एक एग्रीमेंट रोक दिया था. लेकिन पार्षद पति पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

पूरा मामला नवंबर-दिसंबर 2023 का है. सिंगरौली नगर निगम वार्ड क्रमांक-44 से जुड़ा है. ASI विनोद मिश्रा के घर के सामने एक नाली निकली हुई है. बार-बार नाली को खुदवा कर छोड़ दिया जाता है. इसके चलते एएसआई आने जाने में दिक्कत होती है. नाली नहीं बनने की स्थिति में ASI ने नाली पाट दिया. इसे लेकर पार्षद पति ने थाना प्रभारी कक्ष में नगर निगम के अधिकारी, पार्षद पति और ASI पहुंचे.

इसी दौरान हुई बहस के दौरान पार्षद पति अर्जुन दास गुप्ता ने विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवा लेने की धमकी दी. तभी एएसआई ने वर्दी उतार कर वहीं पर फेंक दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है. हालांकि, वार्ड क्रमांक 44 की पार्षद गौरी गुप्ता हैं, लेकिन उनके पति अर्जुन दास गुप्ता हर काम में दखल रखते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस अब इस मामले में हमलावर हो गई है.  प्रदेश कांग्रेस की ओर से ट्वीट करके बीजेपी सरकार पर हमला बोला गया है. 

MP कांग्रेस ने 'X' पर लिखा, ''यह सत्ता की हनक है...भाजपा के पार्षद की धमक देखिए...एक वर्दीधारी को अपनी वर्दी फाड़ना पड़ गई!! प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है! अपराध अनियंत्रित हैं, अपराधी बेखौफ और पुलिस कहीं लाचार तो कहीं दबाव में है.

यह वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढन थाने का बताया जा रहा है, जहां BJP पार्षद के दबाव से एक पुलिसकर्मी इतने परेशान हो गए कि अपनी वर्दी तक फाड़ ली! यानी मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रभाव में गृह विभाग की दशा और दिशा दोनों बिगड़ चुकी है. जनता को न्याय कैसे मिलेगा, जब पुलिस को ही अपनी वर्दी फाड़नी पड़ रही है.

प्रदेश में पुलिसिंग का स्तर जीरो हो गया है. अपराध अनियंत्रित है. अपराधी बेखौफ हैं. और पुलिस नहीं लाचार तो कहीं दबाव में है. या वायरल वीडियो सिंगरौली के बैढ़न थाने का बताया जा रहा है. जहां भाजपा पार्षद के दबाव से एक पुलिसकर्मी इतने परेशान हो गए कि अपनी वर्दी तक फाड़ ली यानी मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रभाव में गृह विभाग की दशा और दिशा दोनों बिगड़ चुकी है जनता को न्याय कैसे मिलेगा जब पुलिस को ही अपनी वर्दी फाड़नी पड़ रही है.''

Advertisement

पुलिस का बयान

सिंगरौली पुलिस ने इस मामले में एक प्रेस नोट जारी कर कहा, ''उक्त वायरल वीडियो लगभग 8-9 माह पुराना थाना कोतवाली का है, जिसमें एक पुलिसकर्मी अपनी वर्दी उतार रहा है. जिस पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता द्वारा तात्कालिक रूप से संज्ञान में लिया जाकर राजपत्रित अधिकारी द्वारा जांच कराई गई. जांच में पुलिसकर्मी एवं पार्षद पति के मध्य जमीन संबंधी विवाद था. इसी बात को लेकर पुलिसकर्मी एवं पार्षद पति के मध्य कहासुनी हुई. इसी बीच पुलिसकर्मी ने अपनी वर्दी को उतारना शुरू कर दिया. उक्त कार्य घोर अनुशासनहीनता के अंतर्गत पाए जाने पर पुलिसकर्मी को दंडित किया गया एवं तत्कालीन थाना प्रभारी को निलंबित किया गया, उक्त वीडियो किसके द्वारा वायरल किया गया है, इसके संबंध में जांच की जा रही है.'' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement