MP: बैतूल में बस और टवेरा में हुई भीषण टक्कर, 11 लोगों की मौत, कई घायल

बैतूल में बस और टवेरा में हुई भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है. हादसा गुदगांव और भैसदेही के बीच हुआ. मौके पर कलेक्टर और पुलिस अधिकारी मौके हैं. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

Advertisement
इस टक्कर में टवेरा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए इस टक्कर में टवेरा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए

राजेश भाटिया / इज़हार हसन खान

  • बैतूल,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में बीती रात भीषण हादसा हो गया है. बस और टवेरा में हुई भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई है. हादसा गुदगांव और भैसदेही के बीच हुआ. मौके पर कलेक्टर और पुलिस अधिकारी मौके हैं. बताया जा रहा है कि रात लगभग दो बजे एक बस और टवेरा गाड़ी में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कई लोग घायल हैं.

Advertisement

हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार टवेरा कार एक बस से टकरा गई. मौके पर ही 5 पुरुष, 4 महिलाएं व दो बच्चों की मौत हो गई. कार में सवार सभी लोग अमरावती से अपने घर की ओर लौट रहे थे. कार चला रहे ड्राइवर को झपकी आ गयी और वह कार से नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद कार सामने से आर रही बस से टकरा गई.

इस हादसे पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर टवेरा गाड़ी चालक की गलती सामने आई है. शवों को पहुंचाने की व्यवस्था सरकार के द्वारा की जा रही है. शुरुआती तौर पर मृतकों के परिजनों को 15 हजार रुपये की मदद की गई है, मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

Advertisement

इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के बैतूल में हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना, घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें, मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement