दमोह में दिल दहलाने वाली घटना...तीन मासूम बच्चियों को जहर देकर पिता ने भी की आत्महत्या

दमोह जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गांव से एक ह्रदयविदारक घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी तीन मासूम बेटियों को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया. घटना में सभी चारों की मौत हो गई.

Advertisement
तीन बच्चियों को जहर देकर पिता ने किया सुसाइड तीन बच्चियों को जहर देकर पिता ने किया सुसाइड

शांतनु भारत

  • दमोह,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

मध्यप्रदेश में दमोह जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गांव से एक ह्रदयविदारक घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी तीन मासूम बेटियों को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया. इस दर्दनाक घटना में पिता सहित तीन बच्चियों की मौत हो गई है.

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हरियाणा निवासी विनोद जाट (कंसोरिया) अपनी ससुराल मुहरई गांव आया हुआ था. यहीं पर उसने कथित तौर पर अपनी तीनों बेटियों महक 2 वर्ष, खुशबू 4 वर्ष और खुशी 7 वर्ष को जहरीला पदार्थ दे दिया. सभी को गंभीर हालत में हटा अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आर. पी. कोरी, डॉक्टर अमन श्रीवास्तव और डॉक्टर मनीष ने परीक्षण कर महक, खुशबू और विनोद को मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

खुशी की हालत गंभीर होने पर उसे दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. फिलहाल इस दिल दहला देने वाली घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि इससे पहले हाल में बिहार के औरंगाबाद से भी ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां पति से हुए झगड़े के बाद एक महिला ने अपने चार बच्चे के साथ खुद भी जहर खा लिया.घटना रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफॉर्म की है। पांचों को छटपटाता देख आरपीएफ ने स्थानीय लोगों की सहायता से सबों को रफीगंज सीएचसी पहुंचाया जहां इलाज के दौरान 3 बच्चे की मौत हो गई है जबकि महिला तथा एक बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement