पहलगाम आतंकी हमले के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक उच्च स्तरीय बैठक में बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने राज्य में पढ़ाई कर रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं, साथ ही, केंद्र सरकार के आदेशों के तहत राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी के भी आदेश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समय सीमा के भीतर प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी वीजा धारकों की पहचान करें, सभी पाकिस्तानी नागरिक, जिनके पास दीर्घकालिक, राजनयिक या आधिकारिक वीजा नहीं है, उन्हें राज्य से निष्कासित किया जाए.
सीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से पढ़ाई के लिए आए छात्रों की पहचान कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके अलावा, राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने और हर परिस्थिति में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिए गए हैं.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे. केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा से संबंधित दिशा-निर्देशों को कड़ा कर दिया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने घोषणा की है कि भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वैध वीजा 27 अप्रैल से प्रभावी रूप से रद्द कर दिए जाएंगे, जबकि केवल मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे.
प्रदेश के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में रह रहे 228 पाकिस्तानी नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा तय की गई समयसीमा के अनुसार 27 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी भी स्थिति में प्रदेश में अव्यवस्था नहीं फैलनी चाहिए और प्रत्येक कदम कानून के दायरे में उठाया जाए.
aajtak.in