MP बीजेपी ने पहलगाम हमले के विरोध में निकाला मशाल जुलूस, पार्टी अध्यक्ष बोले- अब आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकी जाएगी

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर धरती का स्वर्ग है और आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भोपाल की जनता ने मशाल जुलूस के जरिए प्रधानमंत्री के प्रति समर्थन जताया है.

Advertisement
भोपाल में पाक परस्त आतंकवाद के खिलाफ मशाल जुलूस. भोपाल में पाक परस्त आतंकवाद के खिलाफ मशाल जुलूस.

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

मध्य प्रदेश  भारतीय जनता पार्टी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए गुरुवार शाम को भोपाल में मशाल जुलूस निकाला. प्रदेश भाजपा प्रमुख और खजुराहो के सांसद विष्णुदत्त शर्मा और पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव हितानंद ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया, जिसमें प्रतिभागियों ने न्यू मार्केट के नानके पेट्रोल पंप से रोशनपुरा चौराहे तक मार्च निकाला, जहां पीड़ितों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

Advertisement

विष्णुदत्त शर्मा ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोंकी जाएगी. पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा किया गया कायराना हमला भारत की आत्मा पर हमला है. देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और इस मुद्दे पर वह प्रधानमंत्री के नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़ा है." 

शर्मा ने कहा, "प्रधानमंत्री ने तय कर लिया है कि अब आतंकवाद को खत्म करने का समय आ गया है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि पहलगाम में हुआ कायराना आतंकवादी हमला भारत की आत्मा और उसकी संप्रभुता पर हमला है. आतंकवाद का समर्थन करने वाले ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी और उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पहलगाम का दौरा कर चुके हैं."

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर धरती का स्वर्ग है और आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भोपाल की जनता ने मशाल जुलूस के जरिए प्रधानमंत्री के प्रति समर्थन जताया है.

Advertisement

मशाल जुलूस में प्रदेश अध्यक्ष विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा और भगवानदास सबनानी के साथ ही भोपाल की महापौर मालती राय भी शामिल हुईं.

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम कस्बे के पास मंगलवार दोपहर को आतंकवादियों की गोलीबारी में कम से कम 26 लोग मारे गए और कई घायल हो गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement