खंडवा गैंगरेप को लेकर कांग्रेस हुई BJP पर हमलावर, कहा- MP बन रहा 'रेप कैपिटल', CM लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने में फेल

कांग्रेस नेता ने कहा कि खंडवा में हुई वीभत्स घटना पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. भूरिया ने सवाल किया कि क्या मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गई है और क्या ऐसी घटनाएं तब होनी चाहिए जब मुख्यमंत्री खुद गृह मंत्री हैं. 

Advertisement
विक्रांत भूरिया ने सरकार को घेरा, भोपाल में प्रदर्शन. विक्रांत भूरिया ने सरकार को घेरा, भोपाल में प्रदर्शन.

नीरज चौधरी

  • भोपाल ,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गैंगरेप के बाद आदिवासी महिला की मौत से सियासी तूफान पैदा हो गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य देश की 'रेप कैपिटल' और 'शराब कैपिटल' बनता जा रहा है और कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव गृह मंत्री के तौर पर कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने में विफल रहे हैं. 

राष्ट्रीय आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने भी कहा कि मामले के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाना चाहिए ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. पुलिस ने रविवार को बताया कि खंडवा जिले में गेंगरेप के बाद 45 साल की आदिवासी महिला की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई. 

Advertisement

पुलिस ने जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर खालवा तहसील में रोशनी पुलिस चौकी की सीमा के अंतर्गत शनिवार को हुई घटना के सिलसिले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

खंडवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) राजेश रघुवंशी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि महिला के साथ गंभीर मारपीट की गई और उसकी मौत खून बहने से हुई. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि खंडवा में हुई वीभत्स घटना पर प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. भूरिया ने सवाल किया कि क्या मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गई है और क्या ऐसी घटनाएं तब होनी चाहिए जब मुख्यमंत्री खुद गृह मंत्री हैं. 

उन्होंने दावा किया कि यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद से बलात्कार की घटनाओं में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और आदिवासी महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले में यह आंकड़ा 26 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

Advertisement

भूरिया ने आरोप लगाया, "राज्य की भाजपा सरकार का शराब माफिया और अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है.। मध्य प्रदेश 'बलात्कार राजधानी' और 'शराब राजधानी' बनता जा रहा है." 

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्य प्रदेश के भोपाल आ रहे हैं. विडंबना देखिए कि जिस राज्य में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं, वहां महिलाओं के लिए 'महा महिला सम्मेलन' का आयोजन किया जा रहा है." 

भूरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस घटना के बाद  तीन सदस्यीय टीम बनाई है, जो इस मामले की गहन जांच करेगी. उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे पर पूरी ताकत से लड़ेंगे. 

घटना के विरोध में भोपाल में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल  के नेतृत्व में गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया. 

BJP ने पूछा- भूरिया बताएं अपराधियों पर कार्रवाई कब नहीं की गई?

BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने कहा, ''कांग्रेस नेताओं के बयान झूठे हैं. कांग्रेस शासन खासकर पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की तुलना में आज हर तरह के अपराध में कमी आई है. अब अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई बढ़ गई है. हर अपराध करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा और उसके हौसलों को भी ध्वस्त किया जाएगा. विक्रांत भूरिया को बताना चाहिए कि अपराधियों के खिलाफ कब कार्रवाई नहीं की गई? बीजेपी सरकार हर अपराधी से सख्त तरीके से निपट रही है.''

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement