हाथों में खेत का मॉडल और चिड़िया के पुतले लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक, MP विधानसभा में दूसरे दिन भी हंगामा

BJP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक 'चिड़िया चुग गई खेत' की झांकी साथ लेकर आए और सरकार को किसान विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है.

Advertisement
MSP को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.(Photo:ITG) MSP को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.(Photo:ITG)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 02 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा. सोमवार को छिंदवाड़ा कफ सिरप त्रासदी को लेकर प्रदर्शन करने के बाद आज कांग्रेस ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और किसान संकट को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार सांकेतिक प्रदर्शन किया.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक अपने हाथों में किसानों के खेत का मॉडल और चिड़िया के पुतले लेकर आए.

Advertisement

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को किसान विरोधी बताया और आरोप लगाया कि किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है. कांग्रेस ने कहा कि सत्ता-धारी भावांतर का झुनझुना बजाते रहे और किसान के खेत को 'भाजपा सरकार रूपी चिड़िया चुग गई'.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि  किसानों के हितों की रक्षा न कर पाना भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विफलता है. किसानों के खेत भाजपा सरकार रूपी चिड़िया पहले ही साफ कर चुकी है.

इससे पहले सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने छिंदवाड़ा की जहरीली कफ सिरप त्रासदी को लेकर सदन में हंगामा किया था. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कल सदन में कहा था कि लगातार हुई त्रासदियों पर सरकार की चुप्पी अमानवीयता की पराकाष्ठा है. उन्होंने 22 से अधिक मासूमों की मौत पर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने और जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement