भोपाल: 99 वर्षीय पूर्व डीजीपी पर जानलेवा हमला, केयरटेकर पर मारपीट और चोरी जैसे गंभीर आरोप

99 वर्षीय पूर्व डीजीपी जोशी ने अपने केयरटेकर रफीक पर जानलेवा हमला करने और घर से कीमती सामान चोरी करने का आरोप लगाया है. इस घटना की शिकायत हबीबगंज थाने में दर्ज करवाई गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
पूर्व डीजीपी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है (प्रतीकात्मक तस्वीर) पूर्व डीजीपी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

भोपाल के अरेरा कॉलोनी में मध्य प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एच.एम. जोशी के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है. 99 वर्षीय जोशी ने अपने केयरटेकर रफीक पर जानलेवा हमला करने और घर से कीमती सामान चोरी करने का आरोप लगाया है. इस घटना की शिकायत हबीबगंज थाने में दर्ज करवाई गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एच.एम. जोशी ने बताया कि वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं और उन्होंने एक निजी एजेंसी से केयरटेकर की सेवा ली थी. 8 अप्रैल की शाम करीब 4:30 बजे जब वे ड्राइंग रूम में कुर्सी पर बैठे अखबार पढ़ रहे थे, तभी केयरटेकर रफीक ने अचानक उनका गला दबा दिया और कहा, "जितना पैसा है, सब मुझे दे दो."

इस दौरान घर में काम करने वाली शेफ गीता मौके पर पहुंची, जिसे देखकर रफीक घबरा गया और जोशी के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा.

कीमती मूर्तियां भी हुईं गायब

जोशी ने आगे बताया कि घटना की जानकारी उनके ड्राइवर ने एजेंसी को दी, लेकिन एजेंसी ने न तो संतोषजनक जवाब दिया और न ही रफीक पर कोई कार्रवाई की. बाद में जब संदेह के चलते घर की जांच की गई तो पाया गया कि ड्राइंग रूम से पीतल की दो कीमती मूर्तियां गायब हैं. उन्होंने शक जाहिर किया कि रफीक शराब पीने का आदी है और पैसों की लालच में उसने ही ये मूर्तियां चुराई होंगी. उन्होंने खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

Advertisement

पुलिस कर रही है जांच

फिलहाल हबीबगंज पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस के अनुसार, केयरटेकर और एजेंसी से पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

कौन हैं एच.एम. जोशी?

एच.एम. जोशी मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं. वे बर्खास्त आईएएस अधिकारी अरविंद जोशी के पिता और आईएएस टीनू जोशी के ससुर हैं. वर्ष 2010 में अरविंद और टीनू जोशी के घर आयकर विभाग ने छापा मारा था, जिसमें बेहिसाब संपत्ति मिलने के बाद दोनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement