3 साल के बच्चे की आंख में जा घुसा छोटा-सा कीड़ा, ऑपरेशन हुआ तो जिंदा बाहर निकला

डॉ. गिरीश चतुर्वेदी का कहना है कि उनके चिकित्सीय पेशे में यह पहला मामला है. जिसमें किसी मरीज की आंख में घुसा कीड़ा जिंदा निकला हो. आंख में कीड़ा आंसू की नली के पास छेद करके अंदर घुस गया था. कीड़ा बार-बार बच्चे की आंख में छेद करने का प्रयास कर रहा था. जिससे आंख से खून भी रिसने लगा था.

Advertisement
ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी और पीड़ित बालक. ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी और पीड़ित बालक.

प्रमोद भार्गव

  • शिवपुरी ,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

MP News: शिवपुरी जिले में रहने वाले 3 साल के बच्चे की आंख में रात के समय छोटा-सा कीड़ा घुस गया था. कीट ने बालक की आंख की बारीक नसों को कुतर दिया. इसके चलते आंख में घाव भी हो गया था. तकलीफ बढ़ने पर मासूम को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब 15 मिनट के ऑपरेशन के बाद कीड़े को निकाल लिया गया. हैरानी की बात यह रही कि आंख में घुसा कीड़ा जिंदा बाहर निकला.

Advertisement

जिले के पवा बसई गांव का यह मामला है. यहां रहने वाले वीरेंद्र आदिवासी के बेटे कुलदीप (3 साल) की आंख में बीती रात कहीं से एक छोटा सा कीड़ा जा घुसा. बच्चे की जब तकलीफ बढ़ गई और रो-रोकर बुरा हाल हो गया, तब मां-बाप उसे जिला चिकित्सालय शिवपुरी लाए. 

अस्पताल में नेत्र चिकित्सक डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने रोगी की जांच की. इसके बाद कुछ देर की ही शल्य क्रिया के बाद कीड़े को आंख से बाहर जिंदा निकाल लिया गया.

डॉ. गिरीश चतुर्वेदी का कहना है कि उनके चिकित्सीय पेशे में यह पहला मामला है. जिसमें किसी मरीज की आंख में घुसा कीड़ा जिंदा निकला हो. आंख में कीड़ा आंसू की नली के पास छेद करके अंदर घुस गया था. कीड़ा बार-बार बच्चे की आंख में छेद करने का प्रयास कर रहा था. जिससे आंख से खून भी रिसने लगा था. 

Advertisement

डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की आंख से कीड़ा निकालने के लिए छोटा-सा ऑपरेशन करना पड़ा. ऑपरेशन में करीब 15 मिनट का समय लगा. अब बच्चे की आंख बिल्कुल ठीक हो जाएगी. ऑपरेशन के बाद कुछ दवाइयां दी गई हैं. जल्द ही फायदा मिल जाएगा.  
 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement