साइकिल सवार ऑटो के नीचे आने से बचा, महिला का सिर फोड़ा, बंदर ने जमकर मचाया उत्पात

Ujjain News: बंदर के हमले में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वन विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद एयर गन से बंदर को बेहोश किया और पिंजरे में डालकर कैद करने में सफलता पाई.

Advertisement
उत्पाती बंदर ने उज्जैन में खूब आतंक मचाया. उत्पाती बंदर ने उज्जैन में खूब आतंक मचाया.

रवीश पाल सिंह

  • उज्जैन ,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • उज्जैन में बंदर ने मचाया आतंक
  • एक दर्जन लोगों को किया घायल

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में एक उत्पाती बंदर ने शहर में खूब आतंक मचाया. उज्जैन के तीन बत्ती, बागपुरा, हाथीपुरा और नारायणपुरा इलाके में बंदर करीब 12 घंटे तक उत्पात मचाता रहा. इस दौरान उसने कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया, तो वहीं बंदर के हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. कई घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने एयर गन से बंदर को बेहोश कर पिंजरे में डालकर कैद करने में सफलता पाई. 

Advertisement

एक बंदर का यह आतंक शहर के इंदौर रोड स्थित बागपूरा, हाथीपुरा, नारायणपुरा में देखने को मिला. दरअसल, यहां बंदरों का एक झुंड पहुंचा था, लेकिन इस झुंड में एक बंदर शरारती निकला जिसने सुबह से शाम तक लोगों को परेशान किया. बंदर के हमले में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए और आधा दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. सड़क पर वाहन से जा रहे कई लोगों पर भी बंदर ने हमला किया.

सुबह 8 बजे से शुरू हुआ बंदर का आतंक शाम 8 बजे तक चलता रहा. वन विभाग की रेस्क्यू टीम को बंदर को काबू करने में कड़ी मशक्कत करना पड़ी. वन विभाग की टीम ने बंदर को बेहोश किया और पिंजरे में बंद कर ले गए.

स्थानीय निवासी विकास वाडिया ने बताया कि आश्रय होटल के पीछे से बंदरों का झुंड आया, जिसमें से एक बंदर पागलपन का शिकार हो गया था. हमारे इधर उसने 3-4 लोगों को गिरा दिया नीचे. एक महिला के सिर में भी बहुत चोट आई है. वहां से घूमता-घूमता यह बंदर तीन बत्ती चौराहे पर आया, यहां पर भी तीन गाड़ी वालों को उसने गिरा दिया. एक साइकिल वालों को तो ऐसी टक्कर मारी कि वह ऑटो के नीचे आते-आते बचा. उसको भी हाथ पैर में चोट आई है.  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement