मध्य प्रदेश के शाजापुर में पुलिस की अनूठी पहल चर्चा में है. जिला पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए चलित रेस्टरूम तैयार कराए हैं. इस वाहन को महिला तेजस्विनी वाहन नाम दिया गया है. खास बात यह है कि चलित रेस्टरूम या वॉशरूम को पुलिस के पुराने वाहनों को ही मॉडिफाइ करके बनाया गया है.
एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया, महिला पुलिसकर्मियों को वीआईपी और कानून व्यवस्था ड्यूटी में सुलभ सुविधा के लिए परेशान न होना पड़े और नजदीक में यह सुविधा उपलब्ध हो सके, इसी के मद्देनजर पुलिस लाइन में पड़े पुराने वाहनों को रिपेयर करवाकर महिला तेजस्विनी वाहनों का निर्माण करवाया गया है.
शाजापुर जिले में पहली बार ऐसी अनूठी पहल की गई है. एसपी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहती हैं तो उनकी सुविधा के लिए कोई व्यवस्था नहीं रहती है. जिस कारण कर्मचारियों को बहुत दिक्क़त का सामना करना पड़ता है. इसलिए पुलिस लाइन में रखे खराब वाहनों को ठीक कराकर तेजस्विनी वाहन तैयार करवाए गए.
जिला पुलिस कप्तान ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में शाजापुर पहला जिला होगा, जहां महिला कर्मचारियों के लिए नया नवाचार किया गया है.
मनोज पुरोहित