महिला पुलिसकर्मियों के लिए चलित रेस्टरूम और वॉशरूम, शाजापुर पुलिस की अनूठी पहल

MP News: महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहती हैं तो उनकी सुविधा के लिए कोई व्यवस्था नहीं रहती है. जिस कारण कर्मचारियों को बहुत दिक्क़त का सामना करना पड़ता है. इसलिए पुलिस लाइन में रखे खराब वाहनों को ठीक कराकर तेजस्विनी वाहन तैयार करवाए गए.

Advertisement
महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा ने लिए चलित वॉशरूम. महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा ने लिए चलित वॉशरूम.

मनोज पुरोहित

  • शाजापुर ,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

मध्य प्रदेश के शाजापुर में पुलिस की अनूठी पहल चर्चा में है. जिला पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए चलित रेस्टरूम तैयार कराए हैं. इस वाहन को महिला तेजस्विनी वाहन नाम दिया गया है. खास बात यह है कि चलित रेस्टरूम या वॉशरूम को पुलिस के पुराने वाहनों को ही मॉडिफाइ करके बनाया गया है.  

एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया, महिला पुलिसकर्मियों को वीआईपी और कानून व्यवस्था ड्यूटी में सुलभ सुविधा के लिए परेशान न होना पड़े और नजदीक में यह सुविधा उपलब्ध हो सके, इसी के मद्देनजर पुलिस लाइन में पड़े पुराने वाहनों को रिपेयर करवाकर महिला तेजस्विनी वाहनों का निर्माण करवाया गया है. 

Advertisement

शाजापुर जिले में पहली बार ऐसी अनूठी पहल की गई है. एसपी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहती हैं तो उनकी सुविधा के लिए कोई व्यवस्था नहीं रहती है. जिस कारण कर्मचारियों को बहुत दिक्क़त का सामना करना पड़ता है. इसलिए पुलिस लाइन में रखे खराब वाहनों को ठीक कराकर तेजस्विनी वाहन तैयार करवाए गए.

जिला पुलिस कप्तान ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में शाजापुर पहला जिला होगा, जहां महिला कर्मचारियों के लिए नया नवाचार किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement