मंत्री विजय शाह के सपोर्ट में आई राज्य मंत्री प्रतिमा, बोलीं- कर्नल सोफिया के अपमान की नहीं थी मंशा

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर जहां सियासत गर्म है, वहीं अब नगरीय विकास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी उनके समर्थन में सामने आई हैं. प्रतिमा बागरी ने कहा कि विजय शाह की मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी. उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी है.

Advertisement
मंत्री विजय शाह समर्थन में आईं नगरीय विकास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी मंत्री विजय शाह समर्थन में आईं नगरीय विकास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर देशभर में सियासी हलचल मची हुई है. विपक्ष और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती भी उनके खिलाफ मुखर हो चुकी हैं और इस्तीफे की मांग कर रही हैं.

लेकिन इस विवाद के बीच अब मंत्री विजय शाह को कैबिनेट में अपनी सहयोगी से समर्थन मिला है. नगरीय विकास एवं आवास विभाग की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा है कि विजय शाह की मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी.

Advertisement

डिंडोरी में पत्रकारों से बात करते हुए प्रतिमा बागरी ने कहा कि विजय शाह द्वारा बोले गए शब्द निश्चित रूप से अनुपयुक्त थे, लेकिन उन्होंने इसका स्पष्टीकरण दिया है और माफी भी मांगी है.

मंत्री विजय शाह को मिला राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का समर्थन 

प्रतिमा बागरी ने कहा कि शब्दों की हेराफेरी जरूर हुई है लेकिन इससे यह प्रतीत नहीं होता कि विजय शाह की मंशा अपमान की थी. साथ ही उन्होंने साफ कहा है कि वह बार-बार माफी मांगने को तैयार हैं. यह दिखाता है कि उनके कहने का अर्थ वही नहीं था जैसा बताया गया.

उन्होंने कहा कि विजय शाह के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और उसे गलत दिशा में दिखाया गया है. प्रतिमा बागरी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी पर विपक्ष लगातार दबाव बना रहा है.

Advertisement

उमा भारती ने भी इस्तीफे की मांग की

विजय शाह द्वारा सार्वजनिक माफी के बावजूद मामला अभी शांत नहीं हुआ है. अब देखना होगा कि पार्टी इस विवाद पर क्या रुख अपनाती है और आगे क्या फैसला लेती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement