पैर मारते ही उखड़ी नई नवेली सड़क... भड़क गईं महिला मंत्री; PWD इंजीनियर को जमकर फटकारा

MP News: मंत्री प्रतिमा बागरी जब एक नई बनी सड़क की क्वालिटी परखने उतरीं, तो भ्रष्टाचार की परतें पैर के एक झटके से ही खुल गईं. मंत्री ने जैसे ही अपने पैर से सड़क के किनारे को कुरेदा, डामर और गिट्टी मिट्टी की तरह अलग हो गए.

Advertisement
मंत्री के पैर से कुरेदते ही उखड़ी सड़क.(Photo:Screengrab) मंत्री के पैर से कुरेदते ही उखड़ी सड़क.(Photo:Screengrab)

aajtak.in

  • सतना,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

MP News: मोहन सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री प्रतिमा बागरी एक बार फिर चर्चा में हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकली महिला मंत्री एक सड़क के घटिया निर्माण कार्य पर आगबबूला हो गईं. उन्होंने कार से उतरकर नई सड़क को पैर से कुरेदा तो डामर और गिट्टी अलग हो गई. इसके बाद मंत्री ने मौके पर ही ठेकेदार का अनुबंध रद्द करने सहित निर्माण एजेंसी पर एक्शन के निर्देश दिए.

Advertisement

लोक निर्माण विभाग (PWD) ने हाल ही में सतना जिले की  कोठी तहसील में पौड़ी से मनकहरी के बीच करीब 3 किमी लंबी सड़क का सुधार कार्य किया था. लेकिन सड़क पर बिछाई गई डामर की परत न तो तय मोटाई की थी और न ही क्वालिटी सही थी.

इसी बीच, रविवार को क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का एक कार्यक्रम के सिलसिले में उसी सड़क से निकलना हुआ, यहां उन्होंने कार से उतरकर सड़क की क्वालिटी देखी और एक पैसे से दबाव डाला तो एक हिस्सा अलग हो गया. पैरे से कुरेदते हुए तंज कसते हुए वह बोलीं- ''ये रोड बनी है, ये रोड बनी है... पूरी रोड निकाल दो इस तरह से... धक्का मारने पर पूरी रोड निकाल दो...'' देखें Video:- 

इस दौरान मंत्री प्रतिमा बागरी ने PWD के कार्यपालन यंत्री बीआर सिंह से जवाब मांगा, तो उन्होंने मामले को हल्के फुल्के अंदाज में टालने की कोशिश की. इई ने कहा, ''कुछ हिस्सों को अस्वीकृत किया गया है...'' हालांकि, देखने में पूरी सड़क ही मानकों के विपरीत लग रही थी.

Advertisement

महिला मंत्री ने मौके पर ही इसे गंभीर लापरवाही बताया और कार्यपालन यंत्री को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने साफ कर दिया कि सरकारी निर्माण कार्यों में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

MP कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बारोलिया ने इस मामले में बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ''मध्यप्रदेश की मंत्री अपनी ही भाजपा सरकार पर खराब सड़क पर सवाल खड़े करती हुईं.''

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement