भोपाल: प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के छात्र को सीनियर्स ने पीटा, वीडियो वायरल होते ही FIR दर्ज

MP News: पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के छात्र को पारस जैन और दो अन्य लोगों ने पीटा, क्योंकि जैन ने शिकायतकर्ता पर उसके परिवार को आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप लगाया था. 

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

MP News: राजधानी भोपाल के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के जूनियर छात्र की पिटाई करने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया, घटना सोमवार शाम को हुई. पीपुल्स मेडिकल कॉलेज का यह मामला है. यहां थर्ड ईयर के छात्र को पारस जैन और दो अन्य लोगों ने पीटा, क्योंकि जैन ने शिकायतकर्ता पर उसके परिवार को आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप लगाया था. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मारपीट के लिए एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं आरोपियों ने भी पीड़ित के खिलाफ मारपीट की जवाबी शिकायत दर्ज कराई है. 

पुलिस अधिकारी दुबे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement