मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में खुद को MBA स्टूडेंट बता रहा युवक शादी में बिन बुलाए खाना खाने पहुंचा था. मगर, लड़की पक्ष के लोगों को उस पर शक हुआ, तो युवक को पकड़ लिया गया.
पूछा गया कि किसकी तरफ से इन्वाइट किए गए हो. इस पर युवक कुछ नहीं बोल सका और उसकी चोरी पकड़ गई. इसके बाद लोगों ने उससे प्लेट धुलवाईं और जमकर बेइज्जत किया. फिलहाल, मामलें में किसी भी पक्ष ने पुलिस केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस भी कह रही है कि हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है.
युवक से पूछा किसकी तरफ से हो, तो नहीं बता पाया
दरअसल, वायरल वीडियो भोपाल के किसी मैरिज गार्डन का बताया जा रहा है. युवक बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचा था. तसल्ली से दावत का मजा लेते युवक पर लोगों की नजर पड़ गई. युवक से पूछा गया कि वह किसकी ओर से इन्वाइट किया गया है.
युवक इस सवाल का जवाब नहीं दे सका. बिन बुलाए शादी में आकर खाना खाते युवक पर लोगों को गुस्सा आ गया. इसके बाद जनाती युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गए और उसके जूठी प्लेट धुलवाईं. इस दौरान उसका नाम और पता पूछा. प्लेट धोते युवक की वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया.
मामले में नहीं की गई पुलिस शिकायत
बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद किसी भी पक्ष की ओर से केस दर्ज नहीं कराया गया है. वहीं, पीड़ित युवक का कहना है कि मेरे साथ गलत व्यवहार किया गया.
इज़हार हसन खान