मंदसौर: मनोहर धाकड़ का वीडियो वायरल करने वाले 3 कर्मचारी बर्खास्त, हाइवे पर महिला से यौन संबंध बनाने का मामला

NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप पाटीदार ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में MKC इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को सूचना दी गई थी. इसके बाद कंपनी ने 13 मई की रात नाइट शिफ्ट में तैनात तीन कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया.

Advertisement
हाइवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी मनोहर धाकड़ की कार. हाइवे पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी मनोहर धाकड़ की कार.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल/मंदसौर ,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. वीडियो लीक करने के आरोपी तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. ये कर्मचारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के नहीं, बल्कि NHAI की ओर से सड़क मेंटेनेंस और मॉनिटरिंग के लिए अनुबंधित कंपनी MKC इंफ्रास्ट्रक्चर के हैं.

NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप पाटीदार ने aajtak को बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में MKC इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को सूचना दी गई थी. इसके बाद कंपनी ने 13 मई की रात नाइट शिफ्ट में तैनात तीन कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया. 

Advertisement

दरअसल, जिस वीडियो में मनोहर लाल धाकड़ एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए, वो हाइवे के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ था और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

इस कार्रवाई के बाद मामले की जांच तेज हो गई है और पुलिस ब्लैकमेलिंग के पहलू की भी पड़ताल कर रही है, क्योंकि दावा किया जा रहा है कि कर्मचारियों ने वीडियो लीक करने की धमकी देकर धाकड़ से मोटी रकम की मांग की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement