MP: उफनती नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, माता-पिता शपथ पत्र पर लिख देते हैं- जिम्मेदारी हमारी होगी

गहरे पानी का डर ऐसा कि स्कूल जब बच्चों को दाखिला देने से मना करता है, तो मां-बाप बाकायदा स्टांप पेपर पर शपथ पत्र देकर अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं कि बीच नदी में कुछ हुआ तो जिम्मेदारी अभिभावकों की होगी.

Advertisement
चंबल नदी पार कर रोज स्कूल जाते हैं बच्चे.(Photo:ITG) चंबल नदी पार कर रोज स्कूल जाते हैं बच्चे.(Photo:ITG)

रवीश पाल सिंह / आकाश चौहान

  • मंदसौर/नीमच/भोपाल,
  • 03 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

किसी भी मां-बाप के लिए संतान उसकी जान से बढ़कर होती है, उसे खरोंच भी आ जाए तो मां-बाप के हलक से निवाला नीचे नहीं उतरता. लेकिन जरा सोचिए वही मां-बाप रोज अपने जिगर के टुकड़ों को गहरे पानी और उफान मारती नदी पार कर स्कूल जाते कैसे देखते होंगे. खबर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से है. जहां स्कूल जाने के लिए बच्चों को मोटरबोट का सहारा है, लेकिन गहरे पानी का डर ऐसा कि स्कूल जब बच्चों को इस वजह से दाखिला देने से मना करता है, तो यही माता-पिता बच्चों की पढ़ाई के लिए स्टांप पेपर पर लिखित शपथ पत्र देकर जिम्मेदारी लेते हैं कि नदी पार करने पर अगर कोई हादसा हुआ तो जिम्मेदारी उनकी ही होगी. 

Advertisement

दरअसल, मंदसौर के अंतरिखुर्द गांव में 8वीं के बाद स्कूल नहीं है. एक नजदीकी स्कूल 15-17 किमी दूर है, जहां माता-पिता बच्चों को नहीं भेजना चाहते. जबकि पड़ोसी जिले नीमच के आंतरीबुजुर्ग में स्कूल नदी पार करके सिर्फ 2.5 किमी दूर पड़ता है, इसलिए बच्चे स्टीमर बोट से उफनती नदी पार करते हैं. यहां बारिश में रेतम नदी, जिसमें चंबल डैम का बैकवाटर भी शामिल है, उफान पर रहती है.  

अभिभावकों का कहना है, ''हमने भी यहीं पढ़ाई की थी. पहले नाव से जाते थे. सरकार को अब पुल बनाना चाहिए.'' वे स्टांप पेपर पर लिखकर देते हैं कि नदी पार करने की जिम्मेदारी उनकी है.

स्कूल प्रिंसिपल युवराज चंदेल बताते हैं कि बच्चे पहले से नाव से आ रहे हैं. मना करने पर अभिभावक स्टांप पेपर पर लिखित शपथ पत्र देते हैं, जिससे स्कूल जिम्मेदारी से बच जाता है. 

Advertisement

स्थानीय विधायक माधव मारु ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से पुल निर्माण की मांग की है. पुल बनने से मंदसौर और नीमच जिले जुड़ेंगे, बच्चों को बेहतर स्कूल मिलेगा और दूरी कम होगी.

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने 'आजतक' से कहा, ''मामले की जांच होगी. फिजिबिलिटी के आधार पर पुल बनाया जाएगा.'' 

बहरहाल, शिक्षा पाने का अधिकार हर बच्चे का है. लेकिन जब यह अधिकार बच्चों की जान दांव पर लगाकर हासिल करना पड़े, तो सवाल सिर्फ अभिभावकों से नहीं, बल्कि सरकार और व्यवस्था से भी होना चाहिए. मंदसौर और नीमच को जोड़ने वाला पुल बनेगा तो न केवल बच्चों की राह आसान होगी, बल्कि दो जिलों का विकास भी तेजी से होगा. सवाल यह है कि कब तक मासूमों के भविष्य की नाव ऐसे ही उफनती नदी के सहारे चलेगी?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement