MP: पहले पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर जहर खाकर पति ने भी कर ली जीवनलीला समाप्त

MP News: शराब के आदी रामविलास  कुशवाह ने शराब के नशे में पत्नी पर दरांती से हमला कर दिया. बाद में उसने जहर खा लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में उसकी पत्नी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • मुरैना ,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर दरांती से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फिर जहर खाकर खुदकुशी कर ली. आरोपी शराब पीने का आदी था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल, यह घटना बुधवार को जिला मुख्यालय से करीब 47 किलोमीटर दूर कैलारस थाना क्षेत्र के खुमानपुरा गांव में हुई. मृतक दंपति की पहचान लीलाधर का पुरा गांव के रामविलास कुशवाह (55) और सरोज (50) के रूप में हुई है. 

Advertisement

कैलारस थाना प्रभारी संतोष बाबू गौतम ने बताया, "शराब के आदी रामविलास  कुशवाह ने शराब के नशे में पत्नी पर दरांती से हमला कर दिया. बाद में उसने जहर खा लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में उसकी पत्नी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया." उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच जारी है. 

अधिकारी ने बताया कि कुशवाह की बड़ी बहू गुड़िया ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उसने अपनी बड़ी बेटी नंदिनी को फोन किया और लड़खड़ाती आवाज में बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है और खुद भी जहर खा लिया है. 

इसके बाद कुशवाह के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने उसे मृत पाया. गंभीर हालत में उसकी पत्नी को कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement