मध्य प्रदेश: जबलपुर में मां ने शादी का प्रस्ताव ठुकराया तो युवक ने कर दी लड़की की हत्या

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सकरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय युवक ने एक किशोरी की केवल इसलिए हत्या कर दी क्योंकि लड़की की मां ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. यह घटना मंगलवार की सुबह तड़के हुई.

Advertisement
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया- (Photo: Representational) शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • जबलपुर,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सकरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय युवक ने एक किशोरी की केवल इसलिए हत्या कर दी क्योंकि लड़की की मां ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. यह घटना मंगलवार की सुबह तड़के हुई.

15 साल की एक लड़की से प्रेम करता था आरोपी
पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव में रहने वाला राकेश रैकवार नामक युवक 15 साल की एक लड़की से प्रेम करता था. पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले राकेश लड़की की मां से मिला और शादी की इच्छा जताई, लेकिन लड़की की मां ने उम्र और जाति के अंतर के कारण यह प्रस्ताव ठुकरा दिया.

Advertisement

परिजनों ने बताया कि राकेश ने उस समय गुस्से में कहा था कि वह लड़की को किसी और से शादी नहीं करने देगा. इसी के चलते मंगलवार की सुबह वह चुपके से उस कमरे में घुस गया, जहां किशोरी अपनी बड़ी बहन के साथ सो रही थी.

पुलिस के अनुसार, राकेश ने किशोरी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. किशोरी की चीखें सुनकर उसकी बड़ी बहन जाग गई, लेकिन तब तक राकेश वहां से फरार हो गया.

परिजन तुरंत लड़की को अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी राकेश रैकवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश में टीमें बनाई गई हैं.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई तनाव ना फैले.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement