महाकाल मंदिर में हरियाणा के श्रद्धालु ने दान किया 5 किलो चांदी से बना मुकुट, नाग, कुंडल और मुंडों की माला, मंदिर समिति ने किया सम्मानित

हरियाणा के गुड़गांव से आए श्रद्धालु सोनू गुर्जर ने भगवान महाकाल को 5 किलो चांदी से बना मुकुट, नाग आकृति के कुंडल और मुंडों की माला दान की. महाकाल मंदिर समिति ने उनका विधिवत सम्मान किया और दान की रसीद सौंपी. श्रद्धालु ने बताया कि वह हर महीने दर्शन के लिए उज्जैन आते हैं और महाकाल में गहरी आस्था रखते हैं.

Advertisement
भक्त ने दान किया महाकाल को 5 किलो चांदी से बना मुकुट भक्त ने दान किया महाकाल को 5 किलो चांदी से बना मुकुट

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भक्ति और आस्था का अनोखा दृश्य एक बार फिर देखने को मिला. हरियाणा के गुड़गांव से आए श्रद्धालु सोनू गुर्जर ने भगवान महाकाल को विशेष भेंट अर्पित की.

श्रद्धालु सोनू गुर्जर ने मंदिर में पांच किलो चांदी से बना एक मुकुट, दो नाग आकृति के कुंडल और सात मुंडों की माला दान में दी. उनका कहना है कि उन्हें भगवान महाकालेश्वर में गहरी श्रद्धा है और वह हर महीने उज्जैन दर्शन के लिए आते हैं.

Advertisement

पांच किलो चांदी से बना एक मुकुट दान किया

दान मिलने पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालु सोनू गुर्जर का विधिवत सम्मान किया. समिति की तरफ से उन्हें दान की विधिवत रसीद भी प्रदान की गई. समिति ने बताया कि इस तरह के दान से मंदिर की धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों को बल मिलता है.

श्री महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाएं मुख्य रूप से श्रद्धालुओं के दान से संचालित होती हैं. मंदिर में भक्त अपनी श्रद्धा और मनोकामना पूर्ण होने पर रुपये, वस्त्र, चांदी, सोना जैसी चीजें दान में अर्पित करते हैं.

मनोकामना पूर्ण होने पर दान की जाती हैं चीजें 

मंदिर समिति द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र और गौशाला जैसी सेवाओं में भी भक्त नियमित रूप से सहयोग करते हैं. यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक सेवा का भी बड़ा माध्यम बन चुका है. श्रद्धालु सोनू गुर्जर का यह योगदान अन्य भक्तों के लिए प्रेरणा बना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement