MP: 16 साल की रेप पीड़िता ने बच्चे को जन्म, अरोपी ने जबरन खिलाई थी गर्भपात की गोलियां

जबलपुर में एक 16 साल की रेप पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया है. नाबालिग लड़की ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने वाले एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से बलात्कार की शिकार हुई थी. अब उसने एक सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है.

Advertisement
16 साल की रेप पीड़िता ने बच्चे को जन्म 16 साल की रेप पीड़िता ने बच्चे को जन्म

aajtak.in

  • जबलपुर,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक 16 साल की रेप पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर दोस्ती करने वाले एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से बलात्कार की शिकार नाबालिग लड़की ने सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को 21 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने पहले लड़की को गर्भपात की गोलियां खाने के लिए मजबूर किया था. 

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी ने पिछले साल इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्ती की थी. उसी साल अक्टूबर में एक गांव के बाहरी इलाके में एक झोपड़ी में उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया. अधिकारी ने कहा कि जब लड़की ने तीन महीने बाद गर्भावस्था के बारे में आरोपी को बताया, तो उसने कथित तौर पर उसे गर्भपात की गोलियां खाने के लिए मजबूर किया. 

चूंकि देरी होने के चलते गर्भावस्था को समाप्त नहीं किया जा सका, इसलिए उसने किशोरी से शादी करने का वादा किया, लेकिन बाद में मुकर गया. एएसपी ने कहा कि अपने पिता के साथ एक गांव में रह रही लड़की को मंगलवार रात प्रसव पीड़ा हुई.

उन्होंने कहा कि लड़की को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसने बुधवार को बच्चे को जन्म दिया. अधिकारी ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement