किस्मत कब और कहां चमक जाए, कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ हुआ है सवित्री सिसोदिया नाम की एक महिला के साथ, जिसे मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में खुदाई के दौरान 2.69 कैरेट का कच्चा हीरा मिला है. यह हीरा अब नीलामी के लिए भेजा जाएगा और इससे कई लाख रुपये मिलने की संभावना है.
दो साल से कर रही थी कोशिश
सवित्री पिछले दो साल से पन्ना के चोपड़ा क्षेत्र में एक निजी खदान में हीरा खोजने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने बताया कि तेज धूप, धूल और मिट्टी की परवाह किए बिना उन्होंने लगातार मेहनत की. उनका विश्वास था कि एक दिन किस्मत जरूर साथ देगी और अब वह दिन आ ही गया.
सवित्री ने कहा, 'यह प्रकृति का अनमोल तोहफा है. मुझे लगता है कि इस हीरे से मेरे और मेरे परिवार का भविष्य बदल सकता है.'
हीरा अधिकारी अनुपम सिंह ने इस हीरे का निरीक्षण किया और उसे जमा करवा दिया. उन्होंने बताया कि यह हीरा नीलामी में रखा जाएगा और नीलामी से प्राप्त रकम में से सरकारी रॉयल्टी और टैक्स काटकर शेष राशि सवित्री को दी जाएगी.
लाखों रुपये में बिक सकता है हीरा
पन्ना जिला हीरों के लिए जाना जाता है, जहां आम लोग भी सरकारी अनुमति लेकर छोटी खदानें लीज पर लेकर हीरा खोजने का काम करते हैं. हालांकि बहुत कम लोगों को इस तरह का बेशकीमती हीरा हाथ लगता है. सवित्री का यह हीरा नीलामी में लाखों रुपये में बिक सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार हो सकता है.
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह उदाहरण उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो मेहनत और विश्वास के दम पर अपनी किस्मत बदलने की कोशिश करते हैं.
पन्ना जिला भारत में हीरे की खुदाई के लिए सबसे प्रसिद्ध स्थान है. यहां कई सरकारी और निजी खदानें हैं, जिनमें से हर साल कई लोग बेशकीमती हीरे खोजते हैं. पन्ना में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जैसे- पंडव गुफाएं, बालाजी मंदिर, महेंद्रगिरी हिल्स. यह क्षेत्र धार्मिक आस्था और पौराणिक महत्व के लिए भी प्रसिद्ध है.
पन्ना में स्थित वन्यजीव अभयारण्य बाघों, तेंदुओं, मगरमच्छों और अन्य दुर्लभ प्रजातियों का घर है. यह प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता के लिए पर्यटकों को आकर्षित करता है.
aajtak.in