कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा मामले में दोबारा होगी जांच, 28 साल पहले भोपाल में जलने से हुई थी मौत

कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की मौत 14 फरवरी 1997 को भोपाल के टीटी नगर स्थित उनके आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से हुई थी. पुलिस ने इस मामले में खात्मा रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी, जिसे 28 साल बाद भोपाल अदालत ने गंभीर खामियों के कारण खारिज कर दिया और दोबारा जांच के आदेश दिए.

Advertisement
कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की जलने से हुई थी मौत. कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की जलने से हुई थी मौत.

पीताम्बर जोशी

  • नर्मदापुरम ,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम निवासी कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की मौत के मामले में अब दोबारा जांच होगी. सरला मिश्रा की मौत 14 फरवरी 1997 को भोपाल के टीटी नगर स्थित उनके आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से हुई थी. पुलिस ने इस मामले में खात्मा रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी, जिसे 28 साल बाद भोपाल अदालत ने गंभीर खामियों के कारण खारिज कर दिया और दोबारा जांच के आदेश दिए. इस फैसले से कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की परेशानियां बढ़ सकती हैं.

Advertisement

सरला मिश्रा के भाई अनुराग मिश्रा ने अदालत के इस आदेश का स्वागत किया है और कहा है कि यह फैसला न्यायसंगत है. अनुराग मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश से अब 1997 में इस केस से जुड़े सभी अधिकारियों की भूमिका की जांच होगी और उनकी सच्चाई सामने आ जाएगी. अदालत ने बिंदुवार जांच के आदेश दिए हैं, और अब इस मामले में पुलिस अधिकारियों का एक पैनल गठित कर जांच कराई जाएगी. 

अनुराग मिश्रा ने वर्तमान सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और इसमें शामिल प्रभावशाली लोगों के नाम भी सामने लाए जाएं. इस फैसले से सरला मिश्रा के परिवार को राहत मिली है और उन्हें न्याय की उम्मीद जगी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement