13 इंच लंबा केला: अंबानी की कंपनी भी है इस किसान की ग्राहक, ईरान-इराक तक से डिमांड

किसान के खेत में 13 इंच लंबे केले उपजने से कृषि वैज्ञानिक भी हैरान हैं. कृषि विज्ञानियों ने अमूमन इस इलाके में अधिकतर 8 से 9 इंच तक लंबे केले ही उत्पादित होते देखे हैं.

Advertisement
पहली बार इतना बड़ा केला देखकर हर कोई हैरान. (फोटो:Aajtak) पहली बार इतना बड़ा केला देखकर हर कोई हैरान. (फोटो:Aajtak)

aajtak.in

  • बड़वानी ,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST
  • रिलायंस कंपनी ने भी खरीदे 13 इंच के केले
  • ईरान-इराक तक हो रही केलों की सप्लाई

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में उपजने वाला केला देश सहित विदेश में भी अपनी पहचान बना रहा है. यहां अब एक किसान के खेत में 13 इंच लंबे केले उगे हैं. कृषि वैज्ञानिकों ने भी पहली बार इतनी बड़ी साइज का केला बड़वानी में देखा है. तलून स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यानिकी वैज्ञानिक डीके जैन भी केले की लंबाई को देखकर हैरान हैं. उन्होंने कहा कि अब तक इस जिले में आमतौर पर 8 से 9 इंच तक लंबे केले ही उपजते थे, लेकिन यह पहला मामला है. 

Advertisement

जिले में बगूद गांव के किसान अरविंद जाट ने सवा 6 एकड़ जमीन पर केले की फसल रोपी थी. अब उनके यहां उम्मीद से बढ़कर अच्छी गुणवत्ता वाले केले उपजने शुरू हो गए हैं. इन केलों की लंबाई औसतन 13 इंच है और एक केले का वजन करीब 250 ग्राम है. 

रिलायंस कंपनी ने भी खरीदे 

किसान ने बताया कि पिछले सप्ताह ही दिल्ली से आए अंबानी की रिलायंस कंपनी के कर्मचारी केला खरीद कर ले गए. गुरुवार को ही 10 से 12 टन केले की फसल इरान और इराक भेजी गई है. उन्होंने बताया कि केले की फसल को तैयार करने में जो लागत आई है, उससे तीन गुना कीमत में फसल बिक रही है.

37 साल से उगा रहे केले 

अरविंद जाट केले की खेती पिछले 37 साल से कर रहे हैं, इसलिए उन्हें अनुभव हो गया कि फसल के लिए किस तरह के खाद की कब और कैसी जरूरत है. उसी के हिसाब से फसल में खाद का उपयोग किया गया. नतीजा यह निकला कि फसल बहुत अच्छी क्वालिटी की पैदा हुई और अब विदेशों तक सप्लाई हो रही है.

Advertisement

लोकल में कम, विदेश में ज्यादा मिल रहा भाव

किसान ने बताया कि स्थानीय व्यापारी कम भाव में केला खरीदी करते हैं. वहीं, केला कटाई की मजदूरी भी किसान से लेते हैं, जबकि विदेश केला भेजने पर मजदूरी भी नहीं लगती और महंगा भी बिक जाता है. साथ ही लोकल व्यापारी वेस्टेज केले को खेत पर ही छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन विदेश केले भेजने वाली कंपनी मुख्य केले के भाव ही वेस्टेज माल को भी खरीद लेती है.

विदेश में 15.50 रुपए किलो रेट 

किसान अरविंद जाट ने बताया कि इसी मई महीने में केले की दो गाड़ियां भरकर स्थानीय व्यापारियों को बेची हैं, जिनका 7 रुपए किलो में सौदा हुआ. जबकि विदेश से उसी केले के भाव 15.50 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं. 

(रिपोर्ट:- जैद अहमद शेख)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement