16 फरवरी से शुरू होगा MP विधानसभा का सत्र, 19 दिनों तक चलेगी कार्यवाही, पूरा शेड्यूल जारी

MP Assembly Budget Session: 19 दिनों के इस सत्र के दौरान विपक्ष तमाम जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने की संभावना है, वहीं सत्ता पक्ष कई नए विधेयकों को पारित कराने की तैयारी में है.

Advertisement
MP Assembly Budget Session MP Assembly Budget Session

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 15 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने आगामी सेशन की अधिसूचना जारी कर दी है. यह 16वीं मध्य प्रदेश विधानसभा का नौवां सत्र होगा. 16 फरवरी से 6 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट के साथ-साथ कई अहम सरकारी कार्यों को निपटाया जाएगा. हालांकि, यह साफ नहीं है कि FY 2026-27 के लिए राज्य का बजट कब पेश किया जाएगा. 

Advertisement

विधानसभा सचिवालय ने सदस्यों के लिए तमाम प्रस्तावों के नोटिस जमा करने की अंतिम तिथियां भी स्पष्ट कर दी हैं. 19-दिवसीय सत्र के दौरान महत्वपूर्ण सरकारी काम होंगे और इसके लिए, प्राइवेट सदस्यों के बिलों के नोटिस 4 फरवरी तक विधानसभा सचिवालय में स्वीकार किए जाएंगे.  

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्राइवेट सदस्यों के प्रस्तावों के नोटिस 5 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे. जबकि, स्थगन प्रस्ताव ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के नोटिस 10 फरवरी से विधानसभा कार्यालय में स्वीकार किए जाएंगे.

यह 16वीं मध्य प्रदेश विधानसभा का नौवां सत्र होगा, जिसका गठन दिसंबर 2023 के राज्य चुनावों के बाद हुआ था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement