मध्य प्रदेश के खरगोन में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. चाची ही समलैंगिक दूल्हा निकली. शादीशुदा चाची ने नाबालिग भतीजी को बहला-फुसलाकर भगाया. फिर शादी रचाकर यौन शोषण किया. आरोपी चाची के अन्य 10 महिलाओं से अवैध संबंध भी थे. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया है और महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर टांडा बरुड़ थाना इलाके में अजीब वाकया सामने आया. पुलिस ने लेस्बियन चाची को नाबालिग भतीजी को बरगला कर शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला इससे पहले करीब 10 महिलाओं से रिश्ते में रही है.
24 साल की शादीशुदा महिला को उसकी भतीजी के साथ शादी और यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है. खंडवा जिले के ओंकारेश्वर क्षेत्र की महिला की शादी एक साल पहले क्षेत्र के उमरखली निवासी एक व्यक्ति से हुई थी.
इसके बाद, उसने अपनी 16 वर्षीय भतीजी पर डोरे डाले और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद वो एक महीने पहले उसे कपड़े दिलवाने के नाम पर गायब हो गई.
पुलिस ने 27 फरवरी को महिला की गुमशुदगी और नाबालिग के अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था. पुलिस ने महिला को धार जिले के पीथमपुर से गिरफ्तार किया. नाबालिग भी उसी के पास से बरामद हुई. पुलिस जांच में महिला की करतूत सामने आई तो सभी चौंक गए.
कपड़े दिलाने के बहाने ले गई
दरअसल, महिला समलैंगिक है. वह नाबालिग भतीजी को कपड़े दिलाने के नाम पर बहला-फुसलाकर धामनोद और बाद में इंदौर के एक होटल ले गई. वहां महिला ने भतीजी से शादी कर ली. समलैंगिक चाची फिर पुरुष के भेष में रहने लगी और उसने बॉयकट बाल कटवा लिए. वहीं, उसने नाबालिग भतीजी को मंगलसूत्र और हार वगैरह भी पहना दिए और इस वेशभूषा में कई सेल्फी भी ले लीं. करीब एक हफ्ते होटल में रहने के बाद वो उसे धार के पीथमपुर ले गई और नाबालिग का यौन शोषण किया.
8 से 10 महिलाओं से थे संबंध: पुलिस
टांडा बरुड़ थाना इंचार्ज रितेश यादव ने बताया कि उमराखली की एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. 363 का केस कर्ज किया. नाबालिग की लोकेशन धार जिले के पीथमपुर में निकली. आरोपी महिला संगीता सागर कुटी पीथमपुर में पाई गई. तलाशी ली तो उसी के कब्जे नाबालिग लड़की मिली.
'चाची ने अपना गेटअप भी बदल लिया'
नाबालिग ने पूछताछ में बताया, मैं और चाची के बीच शारीरिक संबंध रहे. चाची मुझे बहला फुसलाकर शादी करने का बोलकर पीथमपुर ले आई. यहां हमने शादी कर ली थी. मंगलसूत्र पहनाया, माला पहनाई और हम पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. चाची ने अपना गेटअप भी बदल लिया, बॉय कट कराकर पेंट शर्ट पहनने लगी. इसी बीच कई बार शरीरिक शोषण किया.
चाची के 8-10 रिश्ते सामने आए: पुलिस
थाना इंचार्ज ने कहा कि ओंकारेश्वर क्षेत्र में महिला जूते-चप्पल की दुकान लगाती थी. वहां भी उसके इस तरह के 8 से 10 रिश्ते सामने आए हैं. उसने पीथमपुर में भी एक महिला को फंसाया था, लेकिन वो इस तरह के रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती थी. पुलिस ने उस महिला के भी बयान लिए हैं. वहीं, आरोपी महिला के खिलाफ 377 का मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
उमेश रेवलिया